(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sardar Vallabhbhai Patel: कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर रोक, दिल्ली वालों को आज ट्रैफिक जाम, मेट्रो में भीड़ का करना होगा सामना
Traffic Jams crowd in Delhi Metro: सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती कार्यक्रम के मद्देनजर सुबह 8 बजे से शाम 9 बजे तक दिल्ली में कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर दिल्ली में पूरी तरह से रोक है.
Delhi News: दिल्ली देश के प्रमुख शहरों में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) मनाा जा रहा है. सरदार पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) जयंती के उपलक्ष्य में दिल्ली के विजय चौक पर दो दिवसीय मेगा इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. आज और कल यानी 30 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेगा इवेंट के दौरान 'अमृत कलश यात्रा' निकाली जाएगी. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शिरकत करेंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. सरदार पटेल के सम्मान में 30 और 31 अक्टूबर 2023 को विजय चौक पर 'मेरी माटी, मेरा देश-अमृत कलश यात्रा' के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। दोनों ही दिन विजय चौक तक पहुंचने वाले कई मार्गों पर यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी (Delhi Police Traffic Advisory) जारी कर जनता को उन रास्तों से बचने या फिर अति आवश्यक होने पर ही इस्तेमाल करने की सलाह दी है. साथ ही उधर से न गुजरने को कहा है.
दिल्ल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक विजय चौक पर होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए विजय चौक तक पहुंचने वाले विभिन्न मार्गों का रूट डायवर्ट किया गया है. यह व्यवस्था दोनों ही दिन सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे जारी रहेगी. यातायात पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वह आयोजन स्थल के आसपास के रास्तों से दूर रहें. साथ ही सड़क के किनारे वाहनों की पार्किंग से भी बचें.
इन मार्गों से होकर गुजरने से करें परहेज
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी के मुताबिक अमृत कलश यात्रा के आयोजन को लेकरशांति पथ, कौटिल्य मार्ग, पटेल चौक, भिंडर प्वाइंट जंक्शन, जीपीओ, ऑरबिंदो चौक, आरएमएल, जीआरजी, मंडी हाउस, आरजीएम, फिरोजशाह रोड, अशोका रोड, राजा जी मार्ग, फिरोज शाह रोड, केजी मार्ग, जनपथ, महादेव रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड और जनपथ, पटेल चौक, ए प्वाइंट और डब्ल्यू प्वाइंट शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने सभी से अपील की है कि कार्यक्रम के दौरान इन मार्गों पर जाने से बचें या अतिआवश्यक होने पर ही इन मार्गों का इस्तेमाल करें. इमरजेंसी वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.
मेट्रो यात्रियों को भीड़ का करना होगा सामना
दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा इस दौरान उन मेट्रो स्टेशन की सूची भी जारी की गई है, जिन पर यात्रियों की भीड़ की संभावना है. पुलिस ने यात्रियों को घर से समय से कुछ देर पहले निकलने की सलाह दी है, ताकि गंतव्य तक समय से पहुंच सकें. यातायात पुलिस के मुताबिक दिल्ली मेट्रो मार्गों, विशेष रूप से पीली और बैंगनी लाइनों के सुल्तानपुर, घिटोरनी, कुतुबमीनार, सेंट्रल सेक, गुरु द्रोणाचार्य, इफ्को चौक, अर्जन गढ़, उद्योग भवन और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ हो सकती है. दिल्ली मेंट्रो के इन रूटों पर रूट डायवर्ट होने की वजह से मेट्रो में मंगलवार को यात्रियों को भीड़ का भी सामना करना पड़ सकता है.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें इस्तेमाल
दिल्ली ट्रैफिक यातायात पुलिस ने सड़कों पर लगने वाले जाम से बचने के लिए लोगों पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील की है. वाहन चालकों से अपील की है कि सड़क के किनारे गाड़ी पार्क करने के बदले तय पार्किंग स्थलों पर ही वाहन पार्क करें. वायु भवन, सेना भवन, विज्ञान भवन, निर्माण भवन, संसद भवन, साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, केंद्रीय सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट आदि इलाके से गुजरने वाले यात्री व वाहन चालक गंतव्य तक पहुंचने में देरी से बचने के लिए घर से कुछ समय पहले निकलें.
इस क्षेत्रों में प्रभावित रहेगा मार्ग
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। रन फॉर यूनिटी की वजह से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम के गेट नंबर एक से सी-हेक्सागन होते हुए शाहजहां रोड से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति तक लोग पहुंचेंगे. इस दौरान सभी की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए सुबह 6 बजकर 30 मिनट से शाम 9 बजे तक दिल्ली में कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर रोग लगाई गई है. रन फॉर यूनिटी की वजह से तिलक मार्ग से भगवान दास रोड क्रॉसिंग, पुराना किला रोड से मथुरा रोड क्रॉसिंग, शेरशाह सूरी रोड से मथुरा रोड क्रॉसिंग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग से सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, मानसिंह रोड आदि इलाकों में यातायात प्रभावित रहने की उम्मीद है.