Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, लोगों को इन मार्गों से बचने की सलाह दी
National Unity Day 2023: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि विजय चौक तक पहुंचने वाले कई मार्गों पर रूट डायवर्ट रहेगा. इसलिए, लोगों को उन रास्तों से बचने की सलाह दी है.
Delhi News: लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर दो दिवसीय मेगा इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. आज और कल यानी 30 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेगा इवेंट के दौरान 'अमृत कलश यात्रा' निकाली जाएगी. इस कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहेंगे, जिसे देखते हुए सुरक्षा के भी कड़ें इंतजाम किए गए हैं. इस आयोजन के मद्देनजर दोनों ही दिन विजय चौक तक पहुंचने वाले कई मार्गों पर यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी कर जनता को उन रास्तों से बचने या फिर अति आवश्यक होने पर ही इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक विजय चौक पर आज और कल होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए विजय चौक तक पहुंचने वाले विभिन्न मार्गों को आवश्यकता के अनुसार डायवर्ट किया जाएगा. यह व्यवस्था दोनों ही दिन सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे जारी रहेगी. यातायात पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वह आयोजन स्थल के आसपास के रास्तों से दूर रहें. साथ ही सड़क के किनारे वाहनों की पार्किंग से भी बचें.
इन मार्गों पर जानें से बचें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक इस आयोजन को लेकर जिन मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा, उनमें राउंड अबाउट शांति पथ, कौटिल्य मार्ग, राउंड अबाउट पटेल चौक, भिंडर प्वाइंट जंक्शन, राउंड अबाउट जीपीओ, ऑरबिंदो चौक, राउंड अबाउट आरएमएल, क्यू प्वाइंट, राउंड अबाउट जीआरजी, राउंड अबाउट एमएलएनपी, राउंड अबाउट मंडी हाउस, राउंड अबाउट आरजीएम, राउंड अबाउट फिरोजशाह रोड, अशोका रोड, राउंड अबाउट राजा जी मार्ग, राउंड अबाउट फिरोज शाह रोड, केजी मार्ग, राउंड अबाउट एमएआर जनपथ, महादेव रोड, राउंड अबाउट राजेंद्र प्रसाद रोड और जनपथ, राउंड अबाउट पटेल चौक, ए प्वाइंट और डब्ल्यू प्वाइंट शामिल हैं. यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस इवेंट के दौरान इन मार्गों पर जाने से बचें या अतिआवश्यक होने पर ही इन मार्गों का इस्तेमाल करें. इस दौरान आपातकालीन वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.
घर से कुछ देर पहले निकलने की सलाह
दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा इस दौरान उन मेट्रो स्टेशन की सूची भी जारी की गई है, जिन पर यात्रियों की भीड़ की संभावना है. पुलिस ने यात्रियों को घर से समय से कुछ देर पहले निकलने की सलाह दी है, ताकि गंतव्य तक समय से पहुंच सकें. यातायात पुलिस के मुताबिक दिल्ली मेट्रो मार्गों, विशेष रूप से पीली और बैंगनी लाइनों के सुल्तानपुर, घिटोरनी, कुतुबमीनार, सेंट्रल सेक, गुरु द्रोणाचार्य, इफ्को चौक, अर्जन गढ़, उद्योग भवन और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ हो सकती है, इसलिए यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं.
जाम से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें इस्तेमाल
यातायात पुलिस ने सड़कों पर लगने वाले जाम से बचने के लिए लोगों सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल की अपील की है. वहीं वाहनों को सड़क के किनारे पार्क करने के बजाय निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करने की सलाह दी है. इसके अलावा वायु भवन, सेना भवन, विज्ञान भवन निर्माण भवन, संसद भवन, साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, केंद्रीय सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट आदि जाने वाले यात्रियों को संभावित देरी से निपटने के लिए पर्याप्त समय लेकर निकलेंने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.
Kerala Bomb Blast ने दिल्ली वालों को याद दिलाया 18 साल पहले आतंकी घटना का खौफनाक मंजर, जिसे सुनकर...