Road Accidents In Delhi: राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents ) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रोड एक्सीडेंट की वजह से हर साल हजारों-लाखों लोगों की अकाल मृत्यू हो जाती है. बढ़ती वाहनों की वजह से सड़कों पर पैदल चलना भी काफी चुनौतीपूर्ण हो चुका है. इसी बीच दिल्लीवासियों के लिए एक सुकून देने वाली खबर है.


दिल्ली की सरिता विहार क्रॉसिंग (Sarita Vihar crossing) पर पैदल चलना यात्रियों के लिए अब बिल्कुल सुरक्षित होगा. इसको लेकर एक नई पहल की जा रही है. सरिता विहार क्रॉसिंग पर टेक्निकल अर्बनिज्म (Technical Urbanism) का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. इसके अनुसार नए पेंटिंग रोड मार्किंग्स और बैरियर लगाकर गाड़ियों की समय रहते स्पीड नियंत्रण करने के लिए व्यवस्था विकसित की जाएगी जिसके माध्यम से पैदल चलने वाले यात्रियों और उन वाहनों के बीच एक निश्चित दूरी बनी रहे.


'सड़क दुर्घटना रोकने में मिलेगी मदद'
राजधानी दिल्ली में अनेक ऐसी जगहों पर सड़क दुर्घटना देखने को मिलती हैं जहां वाहनों और लोगों के बीच में पर्याप्त दूरी नहीं रहती, लेकिन सरिता विहार क्रॉसिंग के इस रोड मार्किंग्स, बैरियर की मदद से वाहनों को एक निश्चित दूरी पर रोका जा सकेगा. बीते 5 सालों में सरिता विहार क्रॉसिंग पर दर्जनों ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है. अब यह पहल निश्चित तौर पर यहां यात्रियों को सुरक्षित सड़क पर चलने में और सड़क पार करने में मदद करेगी.


'दिल्ली के अन्य मार्ग पर भी इंतजाम किए जाएंगे'
दिल्ली के ट्रांसपोर्ट विभाग ट्रैफिक पुलिस व अन्य जिम्मेदार विभागों की मदद से सबसे पहले इसका ट्रायल किया जा रहा है. बेहतर परिणाम आने के बाद इन्हें यहां स्थाई तौर पर लागू कर दिया जाएगा और दिल्ली के अन्य आवश्यक क्रॉसिंग और स्थानों पर भी यह इंतजाम किए जाएंगे जिसकी मदद से लोगों को सुरक्षित सड़क पर चलने में और सड़क पार करने में मदद मिल सके.


यह भी पढ़ें: Delhi Mayor Shelly Oberoi: दिल्ली की मेयर बनने के बाद शैली ओबेरॉय के सामने क्या है सबसे बड़ी चुनौती? चुनाव में था अहम मुद्दा