Sarkari Naukri Alert: कैबिनेट सचिवालय में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, लास्ट डेट के पहले आवेदन करें और पाएं ऑफिसर बनने का मौका
Cabinet Secretariat Deputy Field Officer Recruitment 2022: कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर के 38 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. जानें क्या है आवेदन की अंतिम तारीख.
सरकारी अफसर बनने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए कैबिनेट सचिवालय में भर्ती निकली हैं. अगर आपको कुछ खास क्षेत्रीय भाषाओं का ज्ञान है तो आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन केवल ऑफलाइन ही किया जा सकता है. इन पदों का विज्ञापन भी रोजगार समाचार में प्रकाशित हुआ था.
कैंडिडेट्स पोस्ट के माध्यम से अंतिम तारीख यानी 04 मार्च 2022 के पहले आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से डिप्टी फील्ड ऑफिसर के 38 पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए वे कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं जिन्हें नीचे दी भाषाओं का ज्ञान है. साथ में ये भी जानें कि किस भाषा में कितने पद खाली हैं.
वैकेंसी विवरण –
बलूची - 04 पद
भासा - 02 पद
बर्मी - 04 पद
दारी - 04 पद
जोंखा - 04 पद
धिवेही - 04 पद
काचिन - 04 पद
सिंहल - 04 पद
रूसी - 08 पद
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बताई गई भाषाओं में बैचलर्स डिग्री ली हो. या सामान्य बैचलर डिग्री के साथ किसी भी भाषा में दो साल का डिप्लोमा कोर्स किया हो या कोई विशेष कोर्स इन भाषाओं में किया हो, वे आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा –
इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष तय की गई है. विस्तार से जानने के लिए नीचे दिया नोटिस देख सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई –
कैबिनेट सचिवालय के इन पदों के लिए केवल ऑफलाइन ही आवेदन करना है. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और एक ए-फोर साइज के पेपर पर एप्लीकेशन का प्रिंट निकाल लें. इसे ठीक से भरें और साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर नीचे बताए पते पर अंतिम तारीख के पहले भेज दें. पोस्ट बैग नं. 001, लोधी रोड हेड ऑफिस, नई दिल्ली – 110003.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: