University Professor Recruitment 2022 On Basis of Experience: अब यूनिवर्सिटी (University Recruitment) और उच्च शिक्षण संस्थानों (Professor Jobs) में नियुक्ति पाने के लिए डिग्री और प्रवेश परीक्षाएं पास करने के अलावा एक गुण और भी काम आ सकता है और वह है अनुभव. अगर आपको किसी क्षेत्र में कई सालों का अनुभव है और आप उसके अच्छे जानकार हैं तो इस आधार पर भी यूनिवर्सिटी और हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में नौकरी (Job News) पा सकते हैं. जी हां आने वाले दिनों में ये गुण भी नौकरी पाने का आधार बन सकता है.


शिक्षा मंत्रालय कर रहा है प्रयास -


दैनिक जागरण अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय (Education Department) इस ओर प्रयासरत है. उनकी कोशिश है कि छात्रों को पढ़ाई के साथ ही किसी न किसी स्किल से जोड़ा जाए. संभवत: इसके लिए जल्द ही स्कीम भी आ जाए.


जिन्हें पढ़ाने में भी रुचि हो उन्हें मिलेगा मौका –


इस स्कीम के तहत विभिन्न उद्योगों और रोजगारपरक क्षेत्रों से जुड़े एक्सपर्ट्स को मौका दिया जाएगा. शर्त ये है कि अनुभव और ज्ञान होने के साथ ही उन्हें पढ़ाने में भी रुचि हो. ऐसे क्षेत्रों के कैंडिडेट्स को लंबा अनुभव होने पर सीधे प्रोफेसर पद पर नियुक्ति दी जा सकती है.


‘प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस’ –


ऐसे कैंडिडेट्स को ‘प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस’ नाम दिया जाएगा. इनके लिए पहले से मौजूदा पदों में जगह नहीं बनाई जाएगी बल्कि अलग से पद स्वीकृत होंगे. किसी भी हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में कितने पद ‘प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस’ के लिए स्वीकृत होंग ये अभी साफ नहीं है.


नहीं होगा कोई आरक्षण –


रिपोर्ट के मुताबिक इन पदों पर किसी तरह का कोई आरक्षण भी नहीं होगा. इसके साथ ही ऐसे क्षेत्रों पर फोकस किया जाएगा जिनमें डिग्री या डिप्लोमा से ज्यादा अनुभव की जरूरत पड़ती है. यानी ऐसा क्षेत्र जिसमें किताबी ज्ञान की जगह प्रैक्टिकल नॉलेज अहम भूमिका निभाती है.


यह भी पढ़ें:


MPPSC PCS Prelims 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की स्टेट सर्विस प्री परीक्षा स्थगित, अब इस डेट पर होगा एग्जाम 


Haryana: हरियाणा के क्लास दस और बारह के छात्रों को इस महीने से मिलेंगे फ्री टेबलेट और इंटरनेट डेटा, जानिए क्या है तैयारी