एक्सप्लोरर
Delhi Building Collapse: सत्य निकेतन इलाके में हादसे के बाद मलबे से निकाले गए 6 मजदूर, 2 ने अस्पताल में तोड़ा दम
दक्षिणी दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में सोमवार दोपहर एक बहुमंजिला इमारत धराशायी हो गयी. जानकारी के मुताबिक तीन मंजिला इस इमारत में मरम्मत का काम चल रहा था.
![Delhi Building Collapse: सत्य निकेतन इलाके में हादसे के बाद मलबे से निकाले गए 6 मजदूर, 2 ने अस्पताल में तोड़ा दम Satya Niketan accident 6 laborers rescued from rubble 4 continue to be treated, 2 died in hospital ann Delhi Building Collapse: सत्य निकेतन इलाके में हादसे के बाद मलबे से निकाले गए 6 मजदूर, 2 ने अस्पताल में तोड़ा दम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/eda3279a26405b644b6fa4888a896ca2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
( दिल्ली में इमारत गिरने के बाद 2 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन)
Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में सोमवार दोपहर एक बहुमंजिला इमारत धराशायी हो गयी. जानकारी के मुताबिक तीन मंजिला इस इमारत में मरम्मत का काम चल रहा था तभी अचानक दोपहर करीब 1:30 बजे अचानक से यह बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई. इमारत गिरने से करीब 6 मजदूर मलबे में फंस गए जिन्हें करीब 2 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे से बाहर निकाल लिया गया. एक मजदूर इमारत के बाहर था जो बाल-बाल बच गया. वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम डीसीपी बेनिता मेरी जेकर की ओर से जानकारी दी गई कि दोपहर 1:25 पर उन्हें सत्य निकेतन इलाके में बिल्डिंग नंबर 173 के गिरने की सूचना मिली.
दिल्ली पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल पर 6 फायर टेंडर्स को भेजा गया जिन्होंने राहत बचाव का कार्य शुरू किया. राहत बचाव दल की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में फंसे 6 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है, बताया जा रहा है कि करीब दोपहर 1:30 बजे लंच के समय सभी मजदूर बिल्डिंग के अंदर बैठकर लंच कर रहे थे इसी दौरान इमारत में यह हादसा हुआ और पूरी बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई.
दक्षिणी दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी
दक्षिणी दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मलबे में फंसे 6 मजदूरों को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक इमारत में चल रहे मरम्मत काम में 7 मजदूर काम कर रहे थे जिसमें से 6 मजदूर इमारत गिरने से मलबे में दब गए थे, रेस्क्यू टीम द्वारा छह मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया, जिसमें से 4 मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है वही दो मजदूरों की मौत हो गई है.
इमारत गिरने के बाद मामले में आरोप-पत्यारोप का दौर भी शुरू
वहीं, इमारत गिरने के बाद मामले में आरोप-पत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है आरके पुरम से आम आदमी पार्टी की विधायक प्रमिला टोकस ने आरोप लगाया है कि यह इमारत बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल शर्मा की थी और इमारत की हालत बेहद जर्जर थी, और बहुत पुरानी थी बावजूद इसके इमारत में बेसमेंट बनाने का काम करवाया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने जानकारी दी है कि निगम ने इमारत को डेंजर जोन में घोषित कर दिया था और इसको लेकर 31 मार्च को इस मामले में नोटिस भी जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion