Haryana Nuh Clash: सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान, बोले- 'अच्छी तरह से सुनियोजित थी नूंह हिंसा, 2024 चुनावों से पहले और...'
सत्यपाल मलिक ने दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुए एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हरियाणा के नूह में हुई हिंसा सुनियोजित थी और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ऐसी घटनाएं बढ़ेंगी.
![Haryana Nuh Clash: सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान, बोले- 'अच्छी तरह से सुनियोजित थी नूंह हिंसा, 2024 चुनावों से पहले और...' Satya Pal Malik Big Statement, 'Nuh violence was well planned, before 2024 elections More such violence likely to happen' Haryana Nuh Clash: सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान, बोले- 'अच्छी तरह से सुनियोजित थी नूंह हिंसा, 2024 चुनावों से पहले और...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/ca81d2a831230cce514435cbfdeca3761691057236406489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: हरियाणा के नूंह में विश्व हिन्दू परिषद की यात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा, 'नूंह में झड़पें अच्छी तरह से सुनियोजित हैं, 2024 के चुनावों से पहले ऐसी बड़ी हिंसा की और संभावना है. अगर इन सत्ता धारी लोगों पर काबू नहीं पाया तो पूरा देश मणिपुर की तरह जल जाएगा.'
'आगे पता नहीं क्या-क्या होगा'
इससे पहले सत्यपाल मलिक ने दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुए एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हरियाणा के नूह में हुई हिंसा सुनियोजित थी और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ऐसी घटनाएं बढ़ेंगी. उनके मुताबिक नूंह में शुरू हुई और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में फैली हिंसा अनायास नहीं थी. बल्कि, सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के मकसद से सात से आठ अलग-अलग स्थानों पर हुए हमले सुनियोजित थे. मलिक ने आगे कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है, अभी पता नहीं आगे क्या-क्या होगा.
नूंह हिंसा में अब तक क्या-क्या हुआ?
बताते चलें कि हरियाणा के नूंह में सोमवार को दो समुदायों के बीच जबरदस्त बवाल हुआ. दोनों समुदाय ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर चलाए. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की. मेवात में भगवा यात्रा के दौरान बवाल हुआ और हंगामा इतना बढ़ा कि पत्थर के साथ-साथ गोली भी चली, इस पथराव में कई लोग घायल हो गए. नूंह हिंसा में अबतक मरने वालों की संख्या 6 हो गई है. वहीं नूंह हिंसा को लेकर अभी तक 159 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
केंद्र-राज्य बलों की 50 कंपनियां तैनात
हिंसा के बाद नूंह, पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में केंद्रीय सुरक्षा बल और हरियाणा पुलिस की 50 कंपनियां तैनात की गई हैं. वहीं पुलिस ने गुरुवार को नूंह में कर्फ्यू में ढील दे दी है. नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा, लोग सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आवश्यक सामान खरीद सकते हैं. बता दें कि, सोमवार को नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर नूंह और पलवल में निषेधाज्ञा लागू है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)