Delhi News: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. मलिक ने एबीपी लाइव से खास बातचीत के दौरान कहा है कि उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के दफ्तर नहीं जाना है. बल्कि सीबीआई के अधिकारी खुद उनसे मिलने के लिए घर आने वाले हैं. 


पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से लगातार आ रहे बयान के बाद सियासी माहौल गरम है. इस बीच सीबीआई का समन उन्हें मिलने की बात सामने आई थी. जिसके बाद कांग्रेस और आप नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा जा रहा है. लेकिन इस मामले में खुद सत्यपाल मलिक ने दिलचस्प खुलासा किया कि उन्हें सीबीआई ने समन नहीं भेजा है बल्कि स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा है कि 'सीबीआई की ओर से उन्हें कोई समन नहीं मिला है बल्कि यह कोरी अफवाह है.' 


मलिक के घर आएंगे सीबीआई अधिकारी


मलिक ने आगे कहा कि सीबीआई उनसे वेरिफिकेशन करने के लिए आने वाली है. सीबीआई के अधिकारियों से उनकी बातचीत हुई थी. इस दौरान यह बताया था कि उनसे क्लेरिफिकेशन लेने के लिए अधिकारी उनके निवास पर आने वाले हैं. गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई की ओर से 27 या 28 अप्रैल का समय मांगा गया था. यहां हम आपको बता दें कि 27-28 अप्रैल को सत्यपाल मलिक राजस्थान में रहने वाले हैं. यही वजह है कि 28 अप्रैल के बाद सीबीआई के अधिकारी उनके घर पहुंच कर उनसे क्लेरिफिकेशन ले सकते हैं.


जाट समाज मलिक के समर्थन में उतरा


पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया कि उनसे शनिवार दोपहर 12 बजे के लगभग जाट समाज के 300 प्रतिनिधि मिलने आने वाले हैं. वे प्रतिनिधियों के साथ सहभोज में भी शामिल होंगे. इस दौरान कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. गौरतलब है कि पूरा मामला सामने आने के बाद जाट समाज की ओर से सोशल मीडिया पर भी सत्यपाल मलिक का खुला समर्थन किया जा रहा है.


'मेरे नाम पर चल रहे फर्जी सोशल अकाउंट'


पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने स्पष्ट किया कि शुक्रवार को जिस सोशल अकाउंट से पोस्ट किया गया, वह पूरी तरह फर्जी है. यह अकाउंट मेरे नाम से किसी ओर के द्वारा चलाया जा रहा है. उसी अकाउंट पर सीबीआई की ओर से समन आने का उल्लेख किया गया, जिसके बाद कांग्रेस और आप के नेताओं की ओर से एक के बाद एक रिएक्शन आया.


ये भी पढ़ें:- चुनाव नहीं लड़ूंगा लेकिन कांग्रेस-सपा-RLD के पक्ष में 2024 में करूंगा कैंपेन: सत्यपाल मलिक