Delhi News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya pal Malik) ने मणिपुर की घटना (Manipur Violence) को शर्मसार करने वाली करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सोशल मीडिया में वायरल वीडियो हृदय को द्रवित करने वाली है. उन्हों ने इस घटना में अपनी सख्त नाराजगी का इजहार करते हुए कहा कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को रूकवाने वाले आज अपने ही देश में पिछले 60 दिनों से जल रहे मणिपुर को क्यों नहीं बचा रहे. अगर ये सरकार दोबारा सत्ता में आई तो ये ऐसे ही पुरे देश में दंगे कराएंगी.
हार के डर से कर रहे गठबंधन
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल यहीं नहीं रुके. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा कि अगर बीजेपी सरकार लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के बाद दोबारा सत्ता में आई तो ये ऐसे ही पुरे देश में दंगे कराएंगी. इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि जो छाती पीट पीटकर बोलते थे कि एक अकेला सब पर भारी है. आज वही एक अकेला हार के डर से हर राज्य में छोटे-छोटे दलों से गठबंधन कर रहा है. भारतीय जनता पार्टी बिल्कुल खोखली और कमजोर हो गई है. साल 2024 के चुनावों से पहले बीजेपी और उनके सहयोगी दल अपने कारणों से बिखर जाएंगे.
खुलकर कर रहे बीजेपी का विरोध
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक मेघालय का राज्यपाल बनाए जाने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से खासे नाराज चल रहे हैं. वर्तमान में वह सियासी गतिविधियों को लेकर सक्रिय हैं. हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में मोदी सरकार विरोधी कई कार्यक्रमों में लोगों बीजेपी सरकार को हराने की अपील कर चुके हैं. सत्यपाल मलिक किसानों के मसले को लेकर भी केंद्र सरकार के खिलाफ पिछले कुछ महीनों के बाद से मुखर हैं. इतना ही नहीं, इन दिनों सत्यपाल मलिक बीजेपी विरोधियों का खुलकर साथ दे रहे हैं. वह हर जनसभा में बीजेपी को हराने की अपील लोगों से कर रहे हैं.