Delhi Dengue: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने कहा कि दिल्ली सरकार के किसी भी अस्पताल में डेंगू के मरीज़ को मना नहीं किया जा रहा है, सबके लिए इंतजाम हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर जो भी डेंगू का पेशेंट हैं, आप दिल्ली सरकार के अस्पताल में भेज दीजिए वहां एडमिशन मिल जाएगा. मंत्री ने कहा कि उन्होंने सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के बारे में पता चला था कि वहां डेंगू के मरीजों के लिए बेड उपलब्ध नहीं हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वो केंद्र सरकार के अस्पताल हैं. 


सत्येंद्र जैन ने कहा कि  दिल्ली के अंदर डेंगू के इलाज में कोई दिक्कत नहीं है. पिछले साल से तुलना की जा रही है. लेकिन पिछले साल से इसलिए तुलना नहीं हो सकती क्योंकि इस समय कोरोना का संक्रमण बहुत ज्यादा चल रहा था. जीटीबी अस्पताल में डेंगू की खराब व्यवस्था को लेकर किए गए सवाल उन्होंने कहा, "मैं अभी चेक कराता हूं, कैसे हो रहा है ऐसा." 


इसके अलावे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि छठे सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण से पता चला है कि राष्ट्रीय राजधानी में 'सीरो-पॉजिटिविटी' दर 97 फीसदी है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में इसकी दर 95 फीसदी से अधिक पाई गई है. उन्होंने कहा, "महिलाओं में पुरुषों की तुलना में सीरो पॉजिटिविटी दर अधिक थी. 18 साल से कम उम्र के लोगों में सीरो पॉजिटिविटी दर 88 फीसदी थी, जबकि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों में इसकी दर 97 से 98 फीसदी रही."


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन लोगों को टीका लगाया गया है, उनमें सीरो पॉजिटिविटी दर 97 फीसदी से अधिक है, जबकि जिन लोगों को टीका नहीं लगाया गया है, उनमें इसकी दर 90 फीसदी है. उन्होंने कहा, "यह अब तक का सबसे बड़ा सीरो सर्वेक्षण था और इसके लिये 28,000 नमूने एकत्र किए गए थे."


Delhi Dengue: दिल्ली में डेंगू के 1000 से अधिक केस, इन घरेलू उपायों के जरिए खुद को मच्छरों से बचाएं


दिल्ली पुलिस का करोड़पति थानेदार 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, CBI ने की कार्रवाई