दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल से रिहा हो गए. जेल के बाहर समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सारे नेता बाहर आ गए हैं. सारे काम पूरे करके दिखाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था, यमुना नदी को साफ करके दिखाएंगे.
सत्येंद्र जैन ने कहा, "अरविंद ने पहले ही कहा था कि आग का दरिया है जेल तो जाना पड़ेगा. आज इस देश के आम आदमी ने जनता की पार्टी बनाई. देश के बारे में सोचने के लिए बनाई. मनीष सिसौदिया ने स्कूल बना दिए तो उन खांटी नेताओं को कौन पूछेगा. मैनें अगर यमुना साफ कर दी तो उन्हें कौन पूछेगा."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''आप चिंता मत करना. अरविंद केजरीवाल जी बाहर आ चुके हैं. मनीष जी पहले ही बाहर आ चुके हैं. संजय सिंह बाहर हैं. मैं भी बाहर आ गया हूं. सारे रुके हुए काम करके दिखाऊंगा."
कार्यकर्ताओं को जब वे संबोधित कर रहे थे उन्होंने सीएम आतिशी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "आतिशी हार्वर्ड से पढ़कर आ गईं. इनको भी जेल तो जाना ही पड़ेगा." उनकी यह बात सुनकर सिसोदिया और संजय सिंह हंसने लगे.
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी गिरफ्तारी अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश का हिस्सा थी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि सरकार आम आदमी के लिए काम करे, न कि कुछ चुनिंदा लोगों के लिए.
उन्हें रिसीव करने के लिए सीएम आतिशी, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह भी पहुंचे. जेल की गेट के बाहर ये तीनों उनका इंतजार कर रहे थे. बाहर निकलते ही मनीष सिसोदिया को उन्होंने गले लगा लिया. इसके बाद संजय सिंह से भी गले मिले और सीएम आतिशी का अभिवादन किया. जेल के बाहर सत्येंद्र जैन के समर्थक उनके लिए नारेबाजी करते देखे गए.
सत्येंद्र जैन को मिली जमानत तो अरविंद केजरीवाल बोले, 'अमानतुल्लाह खान को भी...'