Delhi Corona: हल्के लक्षण वाले सात दिन बाद खत्म कर सकते हैं आइसोलेशन, दिल्ली में ओमिक्रोन से एक भी मौत नहीं- स्वास्थ्य मंत्री
Delhi Corona Update: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जिन लोगों में हल्के लक्षण दिखते वाले हैं वो सात दिन बाद होम आइसोलेशन खत्म कर सकते हैं .
![Delhi Corona: हल्के लक्षण वाले सात दिन बाद खत्म कर सकते हैं आइसोलेशन, दिल्ली में ओमिक्रोन से एक भी मौत नहीं- स्वास्थ्य मंत्री Satyendra Jain said that those with mild symptoms can end the isolation after seven days Delhi Corona: हल्के लक्षण वाले सात दिन बाद खत्म कर सकते हैं आइसोलेशन, दिल्ली में ओमिक्रोन से एक भी मौत नहीं- स्वास्थ्य मंत्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/f07604442f52d155c1ca36cccd40bc51_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Corona Update: देश में एक बार फिर कोरोना अपने पैर तेजी से पसारता जा रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली में भी हालात एक बार फिर चिंताजनक होते दिख रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपको हल्के सिम्पटम्स हैं 7 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रहें. फिर अगर दिन में बुखार नहीं आता तो आप 7 दिन बाद होम आइसोलेशन से बाहर आ सकते हैं.
दिल्ली में 90% बेड खाली हैं –
सत्येंद्र जैन सत्येंद्र जैन ने ये भी बताया कि आज दिल्ली में 20 हजार केसेज आ सकते हैं.जोकि कल से एक-दो प्रतिशत ज्यादा होंगे. दिल्ली के अस्पतालों में अभी लगभग 90% बेड खाली हैं और राज्य में अभी अलार्मिंग सिचुएशन नहीं है. दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारी करके रखी है. दिल्ली में बीते तीन दिनों से कोविड एप्रोप्रिरिएट बिहेवियर का लोगों ने सही से पालन किया है. दिल्ली में जिनोम सिक्वेंसिंग से ओमीक्रॉन जिन भी लोगों का कंफर्म हुआ है.उनमें से किसी भी की मौत नहीं हुई है.
दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू
वहीं दिल्ली सरकार ने कोरोना का खतरा ज्यादा बढ़ने से पहले ही राज्य में कई तरह की सख्तियां लागू कर दी हैं. वीकेंड लॉकडाउन से लेकर नियम तोड़ने वाले लोगों के तेजी से चालान किए जा रहे हैं. साथ ही उनपर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. बता दें कि एक हफ्ते पहले यानि 1 जनवरी को दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर महज 3.64 फीसदी थी. और अब 7 जनवरी को ये दर बढ़कर 17.73 फीसदी हो चुकी है. जो दिल्ली के लोगों की चिंता बढ़ा रही है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर इतनी तेज है कि करीब हर तीन दिन में संक्रमण दर दोगुनी हो रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)