Lok Sabha Elections: CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल रांची की रैली में होंगी शामिल, बोले सौरभ भारद्वाज
Lok Sabha Elections News: दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 21 अप्रैल को रांची में इंडिया गठबंधन महारैली आयोजित करेगा. इसमें गठबंधन में शामिल सभी दलों के बड़े नेता शामिल होंगे.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियां भी सियासी जमीन को मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियां एकजुट होकर इस बार झारखंड के रांची में महारैली आयोजित करने जा रही है. दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रांची में 21 अप्रैल को महारैली में आम आदमी पार्टी के साथ ही इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं.
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "21 अप्रैल को झारखंड के रांची में इंडिया गठबंधन महारैली आयोजित करेगा. इस कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों के बड़े-बड़े नेता शामिल होंगे. आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब के सीएम भगवंत मान, सुनीता केजरीवाल और संजय सिंह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे."
CM केजरीवाल और हेमंत को लेकर क्या बोले भारद्वाज?
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाते हुए इस बारे में जिक्र किया. आप नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''जिस तरीक से ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया ठीक उसी तरीके से झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन साहेब को गिरफ्तार किया गया. एक सीटिंग चीफ मिनिस्टर को गिरफ्तार किया गया''.
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "On April 21, the INDIA alliance will organise its Maha rally in Ranchi, Jharkhand. All the big leaders will attend the event. AAP leaders Bhagwant Mann, Sunita Kejriwal and Sanjay Singh will attend the event on… pic.twitter.com/yW5nzSkk66
— ANI (@ANI) April 18, 2024
बीजेपी के प्रति लोगों में गुस्सा- सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि झारखंड के लोगों में भी बीजेपी के प्रति गुस्सा है. और इस तरीके से रैली के जरिए जब इंडिया गठबंधन के सारे नेता झारखंड जाकर हेमंत सोरेन के पक्ष में खड़े होंगे तो वहां पर बीजेपी के खिलाफ एक बड़ा माहौल बनेगा''.
बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पिछले महीने 21 मार्च को कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. सीएम अरविंद केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं, इससे पहले ईडी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी से पहले उन्होंने राजभवन जाकर इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें:
Amanatullah Khan News: कौन हैं अमानतुल्लाह खान? जिनकी दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में बढ़ीं मुश्किलें