Exclusive: 'ताकि आम आदमी पार्टी के अंदर फूट हो जाए', सौरभ भारद्वाज ने किस पर साधा निशाना?
Delhi Excise Policy: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज कहा कि हाईकोर्ट को हमारी दलीलें पसंद नहीं आई, कोई बात नहीं. हम सम्मानपूर्वक इससे असहमति जताते हैं. हम फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
Saurabh Bharadwaj on BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी के मामले में हाई कोर्ट से मंगलवार (9 अप्रैल) को राहत न मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'सीधा सवाल' में जब दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज से पूछा गया कि आम आदमी पार्टी की मुश्किलें तो और बढ़ गई हैं. दिल्ली हाईकोर्ट तो पर्याप्त सबूत की बात कर रहा है? इस सवाल पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी उछल रही है और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. ठीक इसी तरह से 7 फरवरी 2024 को बीजेपी छलांगें मार रही थी.
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए समझाया कि इसका क्या मतलब है? उन्होंने कहा कि उस वक्त भी हाईकोर्ट की इसी बेंच ने कहा कि अप्रूवर का बयान ईडी के सामने नहीं हुआ है. 164 की मजिस्ट्रेट की स्टेटमेंट हुई हैं.
'हम हाईकोर्ट के फैसले से असहमत- सौरभ भारद्वाज
आप नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, ''जब हम यही दलीलें हाईकोर्ट में लेकर गए थे, वही दलीलें जब हम सुप्रीम कोर्ट में लेकर गए तो शीर्ष अदालत की तीन जजों की बेंच ने इसी बात पर सवाल उठाया कि ये अप्रूवर पहले 9 बार स्टेटमेंट दे चुका है. उस पर आपने भरोसा नहीं किया. उसे आपने कूड़े के डब्बे में डाल दिया. और फिर कहा कि संजय सिंह को गिरफ्तार करो. जब सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को धमकाया और उनको बेल दी. तो वही सबूत और वही दलीलें हमने हाईकोर्ट के सामने रखी थी. हाईकोर्ट को पसंद नहीं आई, कोई बात नहीं. हम सम्मानपूर्वक इससे असहमति जताते हैं. हम सुप्रीम कोर्ट गए थे और फिर से दोबारा वहां जाएंगे.'
WATCH | शराब घोटाला मामले में अगला नंबर सौरभ भारद्वाज का आने वाला है ? सुनिए क्या बोले @Saurabh_MLAgk
— ABP News (@ABPNews) April 9, 2024
सीधा सवाल' संदीप चौधरी के साथ | https://t.co/smwhXURgtc#SeedhaSawaal #SandeepChaudhary #LokSabhaElection2024 #BJP #INDIAAlliance #ArvindKejriwal pic.twitter.com/kTVtBEBQtr
सीएम केजरीवाल को राहत न मिलने पर क्या बोले?
पिछले मंगलवार को संजय सिंह को जमानत मिल गई थी लेकिन इस मंगलवार (9 अप्रैल) को प्रभु हनुमान का आशीर्वाद नहीं मिला, इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सब मिल गया. हमारे लिए यही बहुत बड़ी बात है कि कोर्ट के अंदर ज्यादा समय रिजर्व नहीं हुआ. ये ऑर्डर आ गया. इस ऑर्डर को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. कोई दिक्कत नहीं है. ये हमारी सीढ़ी है, इसे लांघ नहीं सकते हैं. इस सीढ़ी पर चढ़कर ही सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
विजय नायर के सवाल पर क्या बोले भारद्वाज?
विजय नायर के रिपोर्ट करने के सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये स्टेटमेंड डेढ़ साल पुरानी है. अरविंद केजरीवाल पहले भी ये बात कह चुके हैं. बीजेपी ने इसे इसलिए रखा था ताकि आम आदमी पार्टी के अंदर इससे फूट हो जाए. बीजेपी ये कहना चाहती थी कि मुख्यमंत्री अपने दो मंत्रियों को फंसा रहे हैं. वो चाहती थी कि पार्टी के अंदर लड़ाई झगड़ा हो जाए लेकिन ऐसा होता नहीं है. बीजेपी ने कोशिश की क्योंकि जिस तरह से ईडी के वकील ने इस मसले को उठाया, जिसका कोई लेना देना नहीं था. बीजेपी इस बारे में नरेटिव बनाने के लिए तैयार थी लेकिन इससे कुछ हुआ नहीं.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस तरह से मामलों में सुप्रीम कोर्ट से ही अक्सर जमानत मिलती है. हाईकोर्ट का सम्मान करता हूं लेकिन उसके फैसले से सहमत नहीं हूं.
ये भी पढ़ें: 'भारत की सियासत का सबसे बड़ा...', CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर संजय सिंह दावा