दिल्ली में पानी की किल्लत पर घमासान, जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़, सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर पलटवार
Delhi Water Crisis: दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है.
Saurabh Bharadwaj On BJP: देश की राष्ट्रीय राजधानी में पानी की किल्लत को लेकर सियासी घमासान मचा है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मटका फोड़ कर विरोध-प्रदर्शन किया है. इस दौरान दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली सरकार के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की गई. इस बीच मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है.
सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस संबंध में एक वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ''देखिए बीजपी के पटके पहने नेता और भाजपा नेता ज़िंदाबाद लगाते कार्यकर्ता, दिल्ली जल बोर्ड के दफ़्तर में सरकारी संपत्ति को तोड़ते हुए. जगह जगह पानी की पाईपलाइन कौन तुड़वा रहा है ? किसका षड्यंत्र है?''
देखिए भाजपा के पटके पहने नेता और भाजपा नेता ज़िंदाबाद लगाते कार्यकर्ता, दिल्ली जल बोर्ड के दफ़्तर में सरकारी संपत्ति को तोड़ते हुए।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 16, 2024
जगह जगह पानी की पाईपलाइन कौन तुड़वा रहा है ? किसका षड्यंत्र है ? pic.twitter.com/ShZWR7ADJi
दिल्ली में पानी की किल्लत पर सियासी घमासान
बता दें कि दिल्ली में कई जगहों पर पानी की भारी किल्लत है और लोग बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. एक तरफ, आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा सरकार दिल्ली को उसके हक का पानी नहीं दे रहा है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केजरीवाल सरकार का वाटर मैनेजमेंट गड़बड़. उनका मानना है कि टैंकर माफिया हावी है और इस वजह से दिल्ली के लोग पानी की कमी का सामना कर रहे हैं.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पश्चिमी दिल्ली से सांसद कमलजीत सेहरावत समेत बीजेपी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग जगहों में विरोध प्रदर्शन किया और जल संकट के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे पानी की समस्या को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के आवास पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है.
ये भी पढ़ें: