Swati Maliwal Case: 'CCTV फुटेज गायब होने को लेकर दिल्ली पुलिस झूठ फैला रही', मालीवाल मामले पर बोले सौरभ भारद्वाज
Swati Maliwal News: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जांच एजेंसी को निष्पक्ष होना चाहिए. पहले दिन से दिल्ली पुलिस झूठी खबरें प्लांट कर रही है. CCTV फुटेज से कुछ भी छेड़छाड़ नहीं की गई.
Saurabh Bharadwaj on Swati Maliwal Case: राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल से कथित मारपीट और बदसलूकी मामले में दिल्ली की सियासत गरमा गई है. आम आदमी पार्टी बीजेपी और दिल्ली पुलिस पर आक्रामक नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज गायब होने को लेकर दिल्ली पुलिस झूठ फैला रही है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम आवास के कॉमन एरिया, डाइनिंग एरिया से लेकर घर के प्राइवेट हिस्से की भी CCTV फुटेज पुलिस लेकर गई है.
AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "मेरा मानना है कि एक जांच एजेंसी को निष्पक्ष होना चाहिए. पहले दिन से दिल्ली पुलिस जिस तरह से झूठी खबरें प्लांट कर रही है, उससे साफ है कि वह बीजेपी का चुनावी नैरेटिव बनाने का काम कर रही है.''
CCTV फुटेज से कुछ ही छेड़छाड़ नहीं की गई- भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, ''सिक्योरिटी एरिया के अंदर आने-जाने के लिए जो CCTV कैमरा लगे हैं, वह PWD के अधीन होते हैं और दिल्ली पुलिस कल ही वह सारे CCTV के फुटेज ले जा चुकी है और आज दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री आवास के अंदर के CCTV फुटेज भी ले गई है, कुछ भी डिलीट या छेड़छाड़ नहीं की गई है. दिल्ली पुलिस बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है. डायरी में जो लिखा जाता है वह गोपनीय होता है लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसे AAP की धारणा खराब करने के लिए बांट दिया."
सौरभ भारद्वाज का दिल्ली पुलिस और बीजेपी पर हमला
आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस को 13 मई को पहली बार स्वाति मालीवाल और विभव कुमार के मामले के बारे में कैसे पता चला? 100/112 नंबर पर तो हज़ारों कॉल आती हैं, लेकिन स्वाति मालीवाल के कॉल की खबर पुलिस तुरंत मीडिया को देती है. 112 नंबर के कॉल की एंट्री भी बीजेपी की पुलिस मीडिया को दे देती है क्योंकि दिल्ली पुलिस इसमें इंटरेस्टेड पार्टी है. उसके बाद से बार बार बीजेपी और दिल्ली पुलिस झूठी खबरें प्लांट कर रही है.
खबर फैलाई जा रही है कि DVR नहीं मिला- भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा, ''विभव कुमार सीएम केजरीवाल के साथ लखनऊ में थे, यह सब जानते हैं लेकिन दिल्ली पुलिस ने खबर प्लांट की कि वे फ़रार हैं, उनके लिए दस टीमें बनाई गई हैं. विभव कुमार ने ख़ुद पुलिस को लिखा कि जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं. पुलिस सीएम हाउस से CCTV DVR लेकर जा चुकी है लेकिन खबर फैलाई जा रही है कि DVR नहीं मिला.''
ये भी पढ़ें: