'मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी विधानसभा चुनाव में BJP...', दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का बड़ा दावा
Saurabh Bharadwaj News: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब से मनीष सिसोदिया को जमानत मिली है, हमारी पार्टी का कैडर, हमारे नेता और दिल्ली की जनता बेहद उत्साहित और खुश है.
Saurabh Bharadwaj On Assembly Elections: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अभी से ही रणनीति बनानी शुरु कर दी है. इस बीच दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में बीजेपी की जमानत जब्त हो जाएगी.
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''जब से मनीष सिसोदिया को जमानत मिली है, हमारी पार्टी का कैडर और दिल्ली की जनता बेहद उत्साहित और खुश है.आज मनीष सिसोदिया जी के आवास पर हम दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव पर विचार-विमर्श करेंगे. आगामी चुनाव में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीतेगी.''
#WATCH | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "Ever since Manish Sisodia has been granted bail, our party cadre and the people of Delhi are very excited and happy... Today, at Manish Sisodia's residence, we will deliberate on the upcoming assembly elections in Delhi... In the… pic.twitter.com/3QQjKNNz8C
— ANI (@ANI) August 11, 2024
उन्होंने कहा, ''जब से मनीष सिसोदिया जी 17 महीनों के बाद जेल से घर लौटे हैं. पूरे के पूरे पार्टी कैडर में, हमारे नेताओं में और दिल्ली की जनता में ऐसा जोश दिख रहा है कि सड़क पर रोक-रोककर लोग कह रहे हैं कि सर मुबारक हो. लोग विधायकों के घरों में पहुंच रहे हैं. विधायकों के दफ्तरों में लोग लड्डू बांट रहे हैं.''
उन्होंने आगे कहा, ''ऐसे जोश के अंदर आज मनीष सिसोदिया जी के घर पर पार्टी के तमाम बड़े नेता आने वाले विधानसभा चुनाव में किस तरीके से बीजेपी की जमानत को जब्त करना है, इसके बारे में चर्चा करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की एक भी सीट दिल्ली वाले नहीं दे रहे हैं.''
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुझे जो जानकारी है वो दिल्ली के विषय में है. अगर हरियाणा को लेकर चर्चा होगी तो मैं उस बारे में बताऊंगा. बता दें कि AAP दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी योजना पर चर्चा करने के लिए रविवार शाम को एक बैठक आयोजित की.
इस बैठक की अध्यक्षता ‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया कर रहे हैं. दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सिसोदिया को शुक्रवार को जेल से रिहा किया गया है, जिसके बाद से वो काफी सक्रिय दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में जलभराव और करंट से 3 बच्चों ने गंवाई जान, बीजेपी ने किसे ठहराया हादसों का जिम्मेदार?