Saurabh Bharadwaj On Central Govt: दिल्ली में हाल के दिनों में बढ़ते क्राइम के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को घेरा. आप ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में हुई गिरोह-संबंधी गतिविधियों और गोलीबारी को लेकर सोमवार (21 अक्टूबर) को केंद्र की आलोचना की. इसके साथ ही आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है.


दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने कहा, ''बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार दिल्ली में कानून-व्यवस्था संभालने में असमर्थ है.'' उन्होंने दावा किया कि शहर में कई सक्रिय गिरोह हैं जो यहां के निवासियों को निशाना बना रहे हैं.''


सौरभ भारद्वाज ने रिपोर्ट कार्ड पेश करने की मांग की


इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी से दिल्ली में कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए पिछले 10 वर्षों में केंद्र में उसकी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों को लेकर रिपोर्ट कार्ड पेश करने की मांग की. दिल्ली के मंत्री ने सवाल करते हुए कहा, ''अगर बीजेपी की केंद्र सरकार दिल्ली शहर की कानून-व्यवस्था संभालने में सक्षम नहीं है, तो वह देश की बॉर्डर को कैसे सुरक्षित करेगी.''


केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल हो गई- सौरभ भारद्वाज


आम आदमी पार्टी के नेता भारद्वाज ने रविवार को कश्मीर में प्रवासी मजदूरों सहित सात की हत्या का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र जम्मू-कश्मीर में स्थिति को संभालने में असमर्थ है. उन्होंने कहा, ''बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल और बेनकाब हो गई है.'' 


उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर छोड़िए, वे दिल्ली में भी कानून-व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं. उन्होंने दिल्ली में ट्रैफिक जाम का मुद्दा भी उठाया और दावा किया कि केंद्र ने शहर में मोटर चालकों और यात्रियों को राहत देने के लिए कुछ नहीं किया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना पर भी गंभीर आरोप लगाए थे.


ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इंटर स्टेट वाहन चोर को दबोचा, पूछताछ के दौरान हुआ ये खुलासा