सौरभ भारद्वाज का आरोप- 'CM अरविंद केजरीवाल की जेल में धीरे-धीरे की जा रही हत्या'
Arvind Kejriwal Bail: सौरभ भारद्वाज ने सीएम अरविंद केजरीवाल के हेल्थ को लेकर फिर केंद्र सरकार, दिल्ली के एलजी और तिहाड़ जेल प्रशासन पर हमला बोला है. उन्होंने सीएम के खिलाफ खबर प्लांट करने का भी आरोप लगाया है.
Saurabh Bhardwaj on Arvind Kejriwal in Tihar Jail: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने शनिवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ''...मैं दिल्ली की जनता से ये सवाल पूछ रहा हूं कि जो जेल प्रशासन शुगर के मरीज को इंसुलिन देने को तैयार नहीं है, उसके खिलाफ हर दिन खबरें प्लांट कर रहा है, क्या आप उस जेल प्रशासन पर भरोसा कर सकते हैं?''
उन्होंने कहा, "जेल प्रशासन कह रहा है कि वे विरोध करेंगे और सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं कर सकते.''
#WATCH | AAP leader Saurabh Bhardwaj says, "...I am asking this question to the people of Delhi that the jail administration which is not ready to give insulin to a sugar patient, is planting news every day against him, can you trust such a jail administration?... The jail… pic.twitter.com/OsFQ31anwg
— ANI (@ANI) April 20, 2024
जेल प्रशासन इंसुलिन देने को तैयार नहीं
उन्होंने कहा कि जो जेल प्रशासन सीएम को बढ़ती की इंसुलिन की सुई तक देने को तैयार नहीं है. जबकि दिल्ली के सीएम केजरीवाल कह रहे हैं कि मुझे मुझे इंसुलिन का इंजेक्शन चाहिए. इसके बावजूद जेल प्रशासन, एलजी और बीजेपी वाले कहते हैं कि नहीं, उन्हें सुई नहीं देनी है.
ऐसे में एक मुख्यमंत्री को कोर्ट में अर्जी लगानी पड़ रही है कि साहब मेरा इंसुलिन लेवल बढ़ रहा है. तो उसके पीछे कुतर्क दिया जा रहा है. उसके खिलाफ खबरें प्लांट कराई जा रही है. मेरा मानना है कि वो सीएम के खिलाफ एक बड़ा षडयंत्र कर रहे हैं. जेल में उनकी धीरे-धीरे हत्या हो रही है. बीजेपी सीएम की हेल्थ को लेकर हर रोज गलत बयानबाजी कर रहे हैं.