सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर बोला हमला, कहा- '100 में से 80 लोग...'
Saurabh Bharadwaj News: सौरभ भारद्वाज के मुताबिक दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी एलजी विनय कुमार की है, लेकिन 209 पुलिस स्टेशन होने के बावजूद वो उसका कभी निरीक्षण नहीं करते.
Saurabh Bharadwaj On Vinai Saxena: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने रविवार (29 सितंबर) को दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो चुनी हुई आम आदमी पार्टी की सरकार पर तो वह हमेशा नजर रखते हैं. यहां तक की उसमें हस्तक्षेप भी करते हैं, लेकिन उनकी खुद की जो ड्यूटी है, उस पर कोई ध्यान नहीं देते. यही वजह है कि राष्ट्रीय राजधानी में लोगों की सुरक्षा इतनी खराब स्थिति कभी नहीं रही, जितनी अब है.
सौरभ भारद्वाज के मुताबिक "दिल्ली में कानून व्यवस्था की इतनी बुरी स्थिति पहले कभी नहीं रही. आज अगर आप किसी व्यापारी की पार्टी में जाएं तो पाएंगे कि 100 में से 80 लोग जबरन वसूली के शिकार हैं. लोग गुंडों से डरते हैं."
#WATCH | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "Delhi has never had such a bad law and order situation. Today, if you go to a party of any businessman, you will find that 80 out of 100 people are victims of extortion. People fear the gangsters...Delhi LG daily comments on the… pic.twitter.com/1lCO5CyNxT
— ANI (@ANI) September 29, 2024
LG क्यों नहीं करते थाने का निरीक्षण?
उन्होंने कहा कि "दिल्ली के एलजी रोजाना दिल्ली की चुनी हुई सरकार पर टिप्पणी करते हैं. उन्हें कानून व्यवस्था की स्थिति में कोई दिलचस्पी नहीं है, जो उनका कर्तव्य है. दिल्ली में 209 पुलिस स्टेशन हैं. एलजी को रोजाना कम से कम एक स्टेशन का निरीक्षण करना चाहिए. वो ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं? जब पीडब्ल्यूडी या एमसीडी का काम आता है तो वो वहां जाते हैं और फोटो खींचते हैं. वो दावा करते हैं कि काम उनके आदेश पर होता है, जबकि वो दिल्ली सरकार का काम है."
शैली ओबेरॉय ने MCD कमिश्नर से किस बात पर जताई सख्त नाराजगी, 48 घंटे में मांगी ग्राउंड रिपोर्ट