Saurabh Bharadwaj Allegation On BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के स्वास्थ्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj ) ने बीजेपी और तिहाड़ जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "तिहाड़ जेल प्रशासन और बीजेपी का पूरी तरह से पर्दाफाश हो गया है. दिल्ली के सीएम को तिहाड़ जेल (Tihar jail) प्रशासन द्वारा दवाई नहीं दी जा रही है."


आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि, "न केवल भारत में बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया वाले देख रहे हैं कि कैसे केंद्र सरकार एक निर्वाचित सीएम को मारने की साजिश रच रही है.


 






सीएम को इंसुलिन देने से इनकार


तिहाड़ जेल के डीजी ने कल एम्स को लिखा है कि, "हमें एक मधुमेह रोग विशेषज्ञ की जरूरत है. इससे बीजेपी बेनकाब हो गई है. कल तक वे कह रहे थे कि उनके पास सभी विशेषज्ञ हैं. ​तिहाड़ जेल में इंसुलिन उपलब्ध है. मुझे नहीं पता कि अरविंद केजरीवाल जेल में कैसे हैं. बीजेपी की सिफारिश पर ये सारी हेराफेरी की जा रही है. दिल्ली के निर्वाचित सीएम को इंसुलिन देने से इनकार किया जा रहा है." उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर एम्स को लिखी चिट्ठी से बीजेपी की साजिश का पर्दाफाश हो गया. 


 






बीजेपी कह रही थी जेल स्पेशलिस्ट हैं


मंत्री सौरभ भारद्वाज का दावा है कि तिहाड़ जेल प्रशासन जेल पिछले 20 दिनों से कोई भी डायबिटीज स्पेशलिस्ट नहीं था. कल मांगा गया है. इतने दिनों बाद उन्होंने AIIMS प्रशासन से डायबिटीज एक्सपर्ट डॉक्टर की मांग की है. जबकि, इतने दिनों से अरविंद केजरीवाल जी कह रहे हैं, मुझे डायबिटीज स्पेशलिस्ट को दिखाओ, इन्सुलिन दो, लेकिन जेल प्रशासन ने उनकी एक भी नहीं सुनी. अभी तक बीजेपी की केंद्र सरकार कह रही थी कि जेल में स्पेशलिस्ट हैं. बाहर के स्पेशलिस्ट की क्या जरूरत है. 


Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली कांग्रेस के ये नेता टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, अब कह दी बड़ी बात...