Delhi News: SC में CM की याचिका पर सुनवाई आज, सौरभ भारद्वाज बोले- 'अरविंद केजरीवाल को...'
Arvind kejriwal Bail: सौरभ भारद्वाज का दावा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) विपक्ष की सबसे मुखर आवाज हैं. अगर वह जेल से बाहर होते तो इंडिया ब्लॉक की सभी पार्टियों के लिए प्रचार करते.
Saurabh Bhardwaj Reaction On Arvind kejriwal Bail: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने 28 अप्रैल को दिल्ली आबकारी मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी (AAP) को भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी.' आप नेता भारद्वाज का बयान उस समय आया है, जब सोमवार को कथित आबकारी नीति घोटाला से संबंधित धनशोधन मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सीएम केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने हलफनामे के जरिए शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा था. आप (AAP) नेता ने कहा कि केजरीवाल ने अपने हलफनामे में ईडी और सीबीआई का जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि जांच एजेंसियों का काम अदालत के सामने सच्चाई पेश करना है.
अगर सीबीआई और ईडी को 1 लाख पेज के दस्तावेज मिले और उनमें से 80,000 दस्तावेज अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पक्ष में हैं, तो उन 80,000 दस्तावेजों को अदालत के सामने पेश नहीं किया गया. केवल वे दस्तावेज पेश किए गए, जो लोगों पर दबाव डालकर या उन्हें जेल में डालकर लिए गए थे.
सीएम केजरीवाल विपक्षी की मुखर आवाज
आप नेता सौरभ भारद्वाज के अनुसार, 'लोगों को जमानत और माफी का लालच देकर, एनडीए से चुनाव लड़ने के लिए टिकट का लालच देकर, केवल उन गवाहियों को ईडी और सीबीआई द्वारा अदालत के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उनके खिलाफ बयान दिया.' उन्होंने कहा कि ईडी-सीबीआई के पास नहीं हैं कोई सबूत
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि करीब दो साल से प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो इस मामले की जांच में जुटी है. जांच एजेंसियों की ओर से दर्जनों नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इस बावजूद, न तो ईडी और न ही सीबीआई अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक भी सबूत पेश कर पाई है. उन्होंने कहा कि आप नेता को चुनाव प्रचार करने से रोकने की साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है.
सुनीता केजरीवाल ने वेस्ट दिल्ली में किया रोड शो, बोलीं- तानाशाही की तरफ जा रहा देश