Delhi Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) गुरुवार को नई दिल्ली इलाके में पार्टी प्रत्याशी सोमनाथ भारती के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक महीने बाद दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. हमारी पार्टी दिल्लीवासियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अलग-अलग तरीकों पर रोज काम कर रही है.
उन्होंने कहा, "दिल्ली के लोग इस बात से बेहद नाराज हैं कि उनके लोकप्रिय सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार की ईडी ने सलाखों के पीछे डाल दिया. बीजेपी के इस रुख ने दिल्ली वालों की भावनाओं को चोट पहुंचाया है. वे केंद्र को इसका करारा जवाब देना चाहते हैं. दिल्ली वाले वोट की ताकत से अपना जवाब केंद्र और बीजेपी को देंगे." उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक लोकप्रिय सीएम को जेल भेजने का काम किया है, जिसको लेकर जनता में भारी असंतोष है.
जेल का जवाब, वोट से
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ये भी बताया हे कि आज हम लोग नई दिल्ली से प्रत्याशी सोमनाथ भारती जी के प्रचार में शामिल हुए हैं. इस समय हम लोग मेट्रो स्टेशन के पास खड़े हैं. उन्होंने सोमनाथ भारती के समर्थन में एक होर्डिंग की तरफ इशारा करते हुए कहा, "देखिए, किस तरह दिल्ली के लोग सीएम केजरीवाल को जेल भेजने का जवाब वोट से देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हमारा अभियान गीत भी आज लॉन्च किया जाएगा, जो संसदीय चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग भी है."
Arvind Kejriwal Jail: तिहाड़ जेल में चाकूबाजी, संजय सिंह बोले- 'अरविंद केजरीवाल की जान...'