Delhi Chhath Puja 2024: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छठ पूजा को लेकर सियासत तेज है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है. इस बीच एबीपी न्यूज से खास बातचीत में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि छठ पूजा को लेकर बीजेपी सियासत कर रही है. उन्होंने चिराग दिल्ली के सतपुला पार्क में छठ को लेकर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज को भी घेरा.
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज कल वहां पर पहुंचीं और उन्होंने हम पर राजनीति करने का आरोप लगाया था. मैं बांसुरी स्वराज से यह कहना चाहता हूं कि अगर वह सच बोल रही हैं तो गीता मेरे हाथ में है. इस पर हाथ रखकर कसम खा के बता दें कि वहां पिछले आठ सालों से छठ पूजा कौन करता आ रहा है.''
छठ पूजा करने वालों को रोक रही बीजेपी- सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के मंत्री ने आगे कहा, ''पिछले 8 सालों से डीएम की परमिशन पर ही वहां छठ पूजा होती आ रही है. इस बार भी डीएम की इजाजत पर ही पूजा का आयोजन किया जा रहा था लेकिन बीजेपी की DDA ने रोक लगा दी. सालों से छठ पूजा करने वालों को पूजा से वंचित करने का काम बीजेपी कर रही है.
सौरभ भारद्वाज का बांसुरी स्वराज पर हमला
उन्होंने ये भी कहा, ''बांसुरी स्वराज कह रही हैं कि उनके पास कुछ लोग छठ पूजा की परमिशन लेने के लिए आए थे. जो सोशल मीडिया पर उन्होंने फोटो पोस्ट की है, उसमें कोई भी छठ पूजा समिति का नहीं है बल्कि सब बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. ये छठ कहां मनाते हैं और कब से मनाते हैं, बांसुरी स्वराज जरा बताएं.''
गीता पर बांसुरी स्वराज हाथ रखकर कसम खाएं- सौरभ भारद्वाज
आप नेता भारद्वाज ने आगे कहा, ''मैं बांसुरी स्वराज को खुली चुनौती दे रहा हूं कि मेरे हाथ में गीता है और इस गीता पर बांसुरी स्वराज हाथ रखकर कसम खाएं कि वहां पर छठ पूजा पहले से कौन करता आ रहा है. मैं वहां जाना तो दूर, वहां एक सेकेंड नहीं रहूंगा, चला जाऊंगा और कभी इसपर बात भी नहीं करूंगा. वो सच बोल रही हैं तो कसम खाएं. बांसुरी स्वराज जी आपकी माता जी का काफी सम्मान है. कम से कम उनसे ही कुछ सीख लीजिए.''
बीजेपी छठ को लेकर राजनीति न करे- सौरभ भारद्वाज
उन्होंने कहा, ''बीजेपी इस पर राजनीति न करे. अगर बीजेपी कहती है कि हम सच नहीं बोल रहे हैं तो कोई भी जाए और वहां हजारों की संख्या में लोग रहते हैं, उनसे बात करें और जानें कि छठ पूजा को लेकर आखिर सियासत कौन कर रहा है?''
ये भी पढ़ें:
अरविंद केजरीवाल का निशाना, 'गलती से BJP को वोट दिया तो दिल्ली को यूपी-बिहार...'