Saurabh Bharadwaj On Hemant Soren: हेमंत सोरेन एक बार फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं. उनके शपथ से पहले दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई. हेमंत सोरेन के एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी की रणनीति पूरी तरह से फेल हो गई.
आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''वहां बीजेपी की रणनीति पूरी तरह से विफल रही. बीजेपी ने सोचा था कि वे हेमंत सोरेन को जेल भेज देंगे और उनकी भाभी की मदद से राज्य सरकार गिरा दी जाएगी."
बीजेपी परेशान क्यों है- सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के नेता ने आगे कहा, ''वह (हेमंत सोरेन) अपनी पार्टी और सरकार दोनों बचा सके. झारखंड की जनता ने चंपई सोरेन को, हेमंत सोरेन को जनादेश दिया था. जिसे जनादेश मिला वह अपने पद पर वापस आ रहा है. बीजेपी परेशान क्यों है?''
हेमंत सोरेन ने सीएम पद की ली शपथ
हेमंत सोरेन आज यानी गुरुवार (4 जुलाई) शाम को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजभवन में आयोजित किया गया. पहले शपथ ग्रहण समारोह 7 जुलाई को कराया जाना था लेकिन, गुरुवार दोपहर राज्यपाल की ओर से नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सोरेन ने INDIA गठबंधन के नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद फैसला लिया.
इससे पहले दोपहर करीब 1.30 बजे जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के नए नेता हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के आमंत्रण पर राजभवन पहुंचे थे. बता दें कि झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने बुधवार (3 जुलाई) शाम 7.15 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा सौंपा था.
इसके साथ ही सत्तारूढ़ गठबंधन के नए नेता हेमंत सोरेन ने नई सरकार के लिए दावा पेश करते हुए 45 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को दिया था. यह तीसरी बार है, जब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
ये भी पढ़ें: