'म्यूटिनी मेमोरियल स्वतंत्रता सेनानियों के जय घोष का प्रतीक', दिल्ली हेरिटेज वाक पर बोले सौरभ भारद्वाज
Delhi Heritage Walk: दिल्ली के पर्यटन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 80 दिवसीय हेरिटेज वाक की समाप्ति 31 दिसंबर को होगी. इस दौरान पर्यटकों को 100 अलग-अलग हेरिटेज के बारे में जानकारी दी जाएगी.
Delhi 100 Tourism Heritage Walk: अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन होने के साथ दिल्ली के इतिहास में भी रुचि रखते हैं तो '100 हेरिटेज वाक फेस्टिवल' आपके लिए सुनहरा मौका है. इसमें शामिल होकर आप दिल्ली के इतिहास और पर्यटन स्थलों को को बेहतर तरीके से जान और समझ पाएंगे. दिल्ली पर्यटन विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से इस अभियान की शुरुआत की है.
दरअसल, दिल्ली पर्यटन विभाग ने वीरवार (10 अक्टूबर) से 'हेरिटेज वाक फेस्टिवल' की शुरुआत की है. आगामी 31 दिसंबर यह फेस्टिवल चलेगा. पर्यटन विभाग दिल्ली के 6 सर्किटों पर इस 'हेरिटेज वाक फेस्टिवल' का आयोजन कर रहा है.
'म्यूटनी मेमोरियल' क्या है?
'100 हेरिटेज वाक फेस्टिवल' की शुरुआत दिल्ली के कमला नेहरू रिज सिविल लाइंस के ऐतिहासिक 'म्यूटिनी मेमोरियल' से पर्यटन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने की थी. इस मेमोरियल का निर्माण अंग्रेजों ने 1857 में आजादी की लड़ाई के दौरान करवाया था. इसे लड़ाई में मारे गए अंग्रेज अधिकारी और उनके सहयोगियों की याद में बनवाया गया था.
दिल्ली सरकार में पर्यटन मंत्री ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, 'यह मेमोरियल केवल अंग्रेजी अफसर और उनके सहयोगियों की मृत्यु का प्रतीक नहीं है, बल्कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के जय घोष का भी प्रतीक है. उन्होंने कहा कि 80 दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान 100 अलग-अलग विरासतों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है. भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे.
ऐसे बने हेरिटेज वॉक का हिस्सा
दिल्ली हेरिटेज वॉक फेस्टिवल में न्यूनतम शुल्क देकर कोई भी आम व्यक्ति हिस्सा बन सकता है और दिल्ली की इन विरासतों का भ्रमण कर सकता है. इसके लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट delhitourism.gov.in या 011- 23363607/23365358 पर कॉल कर आप पंजीकरण करा सकते हैं.