Delhi Excise Policy Case दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े संजय सिंह के केस में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में संजय सिंह बनाम भारत सरकार के केस में विरोधी पक्षों के वकीलों में बीजेपी नेता और अधिवक्ता बांसुरी स्वराज का नाम भी शामिल है. उनका कहा कि मैंने कल ही कहा था कि भारतीय जनता पार्टी और ईडी एक ही है.
मंगलवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में सौरभ भारद्वाज ने बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में संजय सिंह बनाम भारत सरकार के केस में विरोधी पक्षों के वकीलों में बीजेपी नेता और अधिवक्ता बांसुरी स्वराज का नाम भी शामिल है. उनका कहा कि मैंने कल ही कहा था कि भारतीय जनता पार्टी और ईडी एक ही है.
उन्होंने ये भी ये भी कहा था कि जो बयान विजय नायर ने डेढ़ साल पहले पहले दिया था उसे अब ईडी ने केजरीवाल जी को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए इस्तेमाल किया है. उनका दावा है कि ASG-ED-BJP की सोशल मीडिया पहले से ही प्रचार के लिए तैयार है.
AAP का बीजेपी पर हमला तेज
दरअसल, मंगलवार को दिल्ली शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया था. उसके बाद से दिल्ली की राजनीति में भूचाल की स्थिति है। आम आदमी पार्टी इसे जीत मानकर चल रही है. उसके बाद से आप नेता बीजेपी पर आक्रामक मुद्रा में आ गए हैं. जबकि बीजेपी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से बचाव की मुद्रा में है.