Delhi Latest News: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के पहले दिन से ही रेखा गुप्ता सरकार पर आम आदमी पार्टी के तेवर सख्त हैं. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के बाद अब पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल दिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि बीजेपी पीएम मोदी की पहली गारंटी यानी महिला समृद्धि योजना पर अमल नहीं पाई. 


उन्होंने दिल्ली सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि कम से कम होली पर बीजेपी गरीबों को फ्री सिलेंडर देने का वादा तो बीजेपी पूरा कर दे. साथ ही अपील भी की है कि बीजेपी इसके लिए कोई कमेटी ना गठित करे. 






दरअसल, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "देश के प्रधानमंत्री के बयान में बहुत वजन होता है. प्रधानमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च से पहले उनके बैंक खातों में 2500 रुपये आने शुरू हो जाएंगे. किसी के खाते में पैसे नहीं आए." 


पीएम मोदी ने दी थी जनता को तारीख 


सौरभ भारद्वाज के मुताबिक, "पीएम मोदी ने दिल्ली की महिलाओं को दूसरी गारंटी 500 रुपये में सिलेंडर देने की थी. साथ ही कहा कि गरीबों को होली और दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा. होली का त्योहार 5 दिन बाद है. अब होली पर बीजेपी सरकार कमेटी न बनाए. ये न कहे कि यह कमेटी तय करेगी कि किसे होली पर पैसा मिलेगा. पंजाब में हमने कभी नहीं कहा कि पहली कैबिनेट मीटिंग में ऐसा होगा या 8 मार्च को. तारीख तो प्रधानमंत्री ने दिल्ली की जनता को दे दी थी."


दिल्ली की महिला को दिया घोखा- आतिशी


दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने 9 मार्च को महिला समृद्धि योजना को लेकर कहा है कि इस मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी की गांरटी जुमला निकला. बीजेपी की सरकार ने महिला को पैसे देने का गांरटी को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. उन्होंने दिल्ली की महिला को घोखा दिया है. आप नेता आतिशी के मुताबिक पीएम मोदी ने दिल्ली की महिला को 8 मार्च 2025 का डेडलाइन दिया था.



Rekha Gupta: सीएम रेखा गुप्ता ने अरुण जेटली की पत्नी से की मुलाकात, कहा- 'इन मामलों में...'