जीटीबी अस्पताल में फायरिंग को लेकर एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
GTB Hospital Firing: दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रविवार (14 जुलाई) को एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
Saurabh Bhardwaj On GTB Hospital Firing: दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में फायरिंग की घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज काफी गंभीर दिख रहे हैं. उन्होंने साफ तौर से कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने कहा है कि जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही मंत्री ने सभी अस्पतालों की सुरक्षा रिव्यू करने की बात कही है.
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने फायरिंग की घटना को लेकर एलजी वीके सक्सेना को भी घेरा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''LG साब, आपके आने के बाद पिछले दो साल में दिल्ली की क़ानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. अपराधियों में क़ानून का ख़ौफ़ ख़त्म हो गया है. दिन दहाड़े अस्पताल में घुस के गोलियां चल रही है. अपराधी बेख़ौफ़ हैं''
LG साब, आपके आने के बाद पिछले दो साल में दिल्ली की क़ानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है ।अपराधियों में क़ानून का ख़ौफ़ ख़त्म हो गया है । दिन दहाड़े अस्पताल में घुस के गोलियाँ चल रही है।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) July 14, 2024
कभी तिहाड़ जेल के अंदर पुलिस के सामने हत्या होती है, पुलिस के जवान देखते रहते हैं। कभी… https://t.co/1s4WY8mkB0
जीटीबी अस्पताल में मरीज की गोली मारकर हत्या
दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल में रविवार (14 जुलाई) को एक मरीज को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मरीज की पहचान 32 वर्षीय रियाजुद्दीन के रूप में हुई है. गोली लगने के बाद मरीज की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक जीटीबी अस्पताल के अंदर शाम में एक लड़का उसी वार्ड में पहुंचा, जहां पर रियाजुद्दीन का इलाज किया जा रहा था. उसने तुरंत मरीज का फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस की टीम वहीं पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है.
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि फायरिंग करने वाले आरोपी की उम्र करीब 18 साल थी. पुलिस ने कहा कि जीटीबी एन्क्लेव के वार्ड नंबर 24 में गोलीबारी के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि मरीज रियाजुद्दीन पर फायरिंग की गई.
पुलिस के मुताबिक मृतक मरीज रियाजुद्दीन की उम्र करीब 32 साल है और वो पेट में संक्रमण के इलाज के लिए 23 जून 2024 से अस्पताल में भर्ती था. उसके पेट के संक्रमण को लेकर इलाज किया जा रहा था. रविवार शाम करीब 4 बजे करीब 18 साल का एक लड़का वार्ड के अंदर आया और रियाजुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:
'अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश', BJP का जिक्र कर क्या बोलीं आतिशी?