दिल्ली की BJP सरकार ने बंद कर दी AAP की ये योजना, 2017 में हुई थी शुरुआत, सौरभ भारद्वाज का दावा
Farishtey Scheme: दिल्ली में सत्ता और विपक्ष के बीच फरिश्ते स्कीम को लेकर ठन गई है. विपक्ष का कहना है कि अरविंद केजरीवाल सरकार में लाई गई फरिश्ते योजना का बजट में कोई जिक्र नहीं है.

Delhi News: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सत्ता में आते ही फरिश्ते योजना को बंद कर दिया है जिसकी शुरुआत 2017 में हुई थी. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने घटिया और क्रूर काम किया है. उन्होंने दावा किया कि बजट में इस योजना के लिए धन का आवंटन नहीं किया गया है.
सौरभ भारद्वाज ने रविवार को प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, ''मुझे याद है कि एक एक्सिडेंट पूर्वी दिल्ली में हुआ था और उनको अस्पताल ले जाया गया वहां उनका इलाज नहीं हो पाया. इसके बाद एलएनजेपी ले जाया गया, वहां इलाज नहीं मिला और फिर केंद्र सरकार के अस्पताल ले जाया गया तो इलाज नहीं हुआ. फिर केंद्र के एक और अस्पताल ले जाया गया वहां भी इलाज नहीं मिला और उनकी मौत हो गई. मामला हाई कोर्ट में बार-बार उछला. कई सार निर्देश आए.''
हम दुर्घटनाग्रस्त लोगों का निजी अस्पताल में नहीं होगा इलाज - सौरभ
उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद आप सरकार ने 2017 में स्कीम लाई जिसका नाम था फरिस्ते योजना है. अगर दिल्ली की सड़कों पर किसी का एक्सिडेंट हो जाए तो उसे कोई व्यक्ति निजी अस्पताल ले जा सकता है और उसका इस योजना से मुफ्त में इलाज होता है. इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार देगी. लेकिन इस बार दिल्ली के बजट में इस स्कीम को बंद कर दिया गया है. अब अगर दिल्ली की सड़क पर किसी की दुर्घटना होती है तो प्राइवेट अस्पताल में इलाज मुफ्त नहीं होगा.
पहले एलजी के जरिए बंद कराने की हुई कोशिश - सौरभ
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मंत्री रहते मैंने 2023 में कहा था कि एलजी के अधिकारी इस योजना को बंद और ठप करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद हमलोग सुप्रीम कोर्ट गए थे और कोर्ट ने एलजी को नोटिस दिया था और दबाव में आकर उन्होंने फंड रिलीज किया. उस वक्त एलजी तिलमिलाए थे और कहा था कि बीजेपी क्यों योजना बंद करना चाहेगी.आज ये बात साबित हो गई कि बीजेपी इस स्कीम को हमेशा से बंद करना चाहती थी. उस वक्त एलजी के जरिए और आज जब सरकार बन गई तो बंद कर दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

