Delhi News: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और कुछ आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आप नेता मार्शल्स के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. ये मार्शल्स नौकरी वापस पाने के लिए LG के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. AAP विधायकों और मंत्री ने गुरुवार (3 अक्टूबर) को बस मार्शल को पक्की नौकरी दिलाने के मुद्दे पर LG से मिलने का समय मांगा था.
दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) से समय ना मिल पाने की वजह से सभी मार्शल्स, आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री सिविल लाइन स्थित चंदगीराम अखाड़े के पास धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान LG के दफ़्तर तक जाने और मार्शल्स के लिए पक्की नौकरी मांगने के लिए AAP ने BJP विधायकों को भी साथ चलने का निमंत्रण दिया था, लेकिन BJP के विधायक नहीं पहुंचे.
AAP नेताओं ने मार्शल्स के प्रदर्शन का समर्थन किया
प्रदर्शन वाली जगह पर लगातार भीड़ बढ़ने की वजह से पुलिस ने आप नेताओं को हिरासत में लिया. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, दिलीप पांडेय और कुलदीप कुमार सहित आम आदमी पार्टी (आप) के कई विधायकों ने एलजी के खिलाफ मार्शल्स के प्रदर्शन का समर्थन किया.
बस मार्शल को लेकर विधानसभा में भी हुई थी नोंकझोक
दिल्ली विधानसभा में हाल में हुए दो दिवसीय सत्र में बस मार्शल की सेवा खत्म किए जाने के मुद्दे पर AAP और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसमें दोनों ही पक्षों ने उनकी नौकरी बहाल करने के प्रस्ताव का समर्थन किया था. दिल्ली विधानसभा में पारित प्रस्ताव के मुताबिक आप और बीजेपी के सभी विधायक बस मार्शल की नौकरी बहाली के लिए गुरुवार को सुबह 11 बजे LG से मिलने वाले थे. हालांकि, इस तरह की कोई बैठक नहीं हुई.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) ने उपराज्यपाल दफ्तर पर उनके आग्रह को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि उन्होंने इस संबंध में LG को पत्र लिखा था लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला. उधर, दिल्ली के मंत्री भारद्वाज के आरोपों पर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने 'आप' पर राष्ट्रीय राजधानी की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें:
सीपीडब्ल्यूडी की महिला कर्मचारी से रेप, आरोपी ने दिल्ली में फ्लैट दिलाने में मांगी थी मदद