'ED बकवास कर रहा है', संजय सिंह को जमानत मिलने के बाद सौरभ भारद्वाज का BJP पर हमला
Saurabh Bhardwaj Reaction: सौरभ भारद्वाज का दावा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) भारतीय जनता पार्टी (BJP) का अंग है. जांच में नाम पर उसका नाटक चल रहा है. इस बात को जनता जानती है.
Delhi Excise Policy: दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. दिल्ली आबकारी नीति मामले में आप सांसद संजय सिंह को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्होंने कहा, "केंद्रीय जांच एजेंसी के पास कोई सबूत नहीं है. ईडी बकवास कर रहा है."
इससे आगे उन्होंने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय भारतीय जनता पार्टी का अंग है. जांच में नाम पर नाटक चल रहा है. पीएम 10 साल सता में रहे. इसके बावजूद देश का क्या हाल है, इस बात को जनता जानती है.
पीएम दें सवाल का जवाब
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि देश के लिये उन्होंने क्या किया? पीएम मोदी जी, बताएं, उन्होंने देश के लिए क्या किया?
अन्याय के खिलाफ संघर्ष लंबा है: अनीता सिंह
दूसरी तरफ दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर उनकी पत्नी अनीता सिंह ने तीन अप्रैल को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, "यह संघर्ष लंबा है और जारी रहेगा. जब तक हमारे तीन भाई अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन बाहर नहीं आ जाते, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा."
अनीता सिंह ये भी कहा कि हम संजय सिंह को जमानत मिलने पर जश्न नहीं मना रहे हैं. हम अदालत को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने सच को समझा और आप सांसद को जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में आप सांसद संयज सिंह को ईडी ने चार अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था. ईडी ने संजय सिंह पर नई आबकारी नीति के निर्माण में अहम निभाने के आरोप लगाए थे. वह छह महीने से तिहाड़ जेल में थे, लेकिन ईडी सुप्रीम कोर्ट जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दो अप्रैल 2024 सबूत नहीं पेश कर पाई. हालांकि, ईडी ने कहा कि इस मामले में अभी जांच जारी है. इसके बाद शीर्ष अदालत ने उन्हें शर्तों के साथ जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं.