Saurabh Bharadwaj On Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के समर्थन में सात अप्रैल 2024 को आयोजित 'मशाल यात्रा' के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है,  "जिस तरह से देश में तानाशाही आ गई है, उससे लोगों के बोलने की आजादी खत्म हो गई है. जो आदमी सरकार से सवाल पूछता है, उसे कहा जाता है कि तुमको अब जेल में बंद किया जाएगा. उसका मुंह बंद कराने की कोशिश की जाती है. ऐसा लगता है जैसे तानाशाही देश में आ गई हो."


दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने के बाद से लोगों में गुस्सा और दुख है. केंद्र सरकार ने उन्हें झूठे मामले में जेल भेजा है."


 


 






 


"अरविंद केजरीवाल को रिहा करो"
 
सौरभ भारद्वाज के मुताबिक, "अरविंद केजरीवाल देश के सबसे अच्छे सीएम हैं. लोगों ने उन्हें सर आंखों पर बिठाया. उन्हें अपना बेटा और अपना भाई माना. उनको जिस तरह से केंद्र सरकार ने फर्जी मामले में जेल में भेजा है, उससे लोग बहुत दुखी हैं. लोग केंद्र से बोल रहे हैं केजरीवाल को रिहा करो." 


इससे पहले उन्होंने कहा था, "पूरी दुनिया में भारतीय लोगों ने उपवास रखकर सीएम अरविंद को अपना प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाएं भेजी हैं. लोग मानते हैं कि राजनीतिक दुश्मनियां चलती रहती हैं. एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजियां चलती रहती है, लेकिन बीजेपी सरकार ने अपने खिलाफ डटकर खड़े आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को जिस तरह से जेल भेजने का काम किया है,  वैसा देश में कभी नहीं हुआ. "


बीजेपी का नुकसान तय


केंद्र की इस नीति से लोकसभा चुनाव में दिल्ली और अन्य राज्यों में बीजेपी का बड़ा नुकसान होना तय है. अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने का नुकसान बीजेपी को अलग-अलग प्रदेशों में देखने को मिलेगा. 


Noida Water Park Death: नोएडा GIP मॉल वॉटर पार्क में युवक की अचानक मौत, दोस्तों ने बताया-'स्लाइडिंग कर नीचे आते ही...'