दिल्ली के LG पर सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप, कहा- 'वीके सक्सेना AAP सरकार को...'
Saurabh Bhardwaj News: मंत्री सौरभ भारद्वाज के अनुसार एलजी की मंशा सुझाव देने की थी तो हम स्वागत करते, लेकिन उनका पत्र राज्य सरकार को अपमानित करने और दुर्भावनापूर्ण तरीके से लिखा गया है.
Saurabh Bhardwaj Reaction On LG Vinai Saxena: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने 29 मई को उपराज्यपाल विनय सक्सेना (LG Vinai Saxena) की ओर से दिल्ली सरकार को जारी पत्र पर सख्त ऐतराज का इजहार किया है. उन्होंने एलजी के पत्र को दिल्ली सरकार को बदनाम करने की कोशिश करार दिया है. मंत्री भारद्वाज ने उपराज्यपाल को जवाबी पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उन्होंने लोगों को भ्रामक जानकारी दी है.
उन्होंने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल के पत्र का मकसद भीषण गर्मी से निपटने के सुझाव देना नहीं बल्कि राज्य सरकार (AAP) को बदनाम करना और उसे नकारात्मक तरीके से लोगों के सामने पेश करना है. सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘27 मई को जब गर्मी का मौसम आधा निकल चुका है, उपराज्यपाल कार्यालय से एक पत्र मुख्य सचिव को लिखा गया और व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा गया कि दिल्ली सरकार ने भीषण गर्मी की स्थिति से निपटने के लिए कुछ नहीं किया.’’
'एलजी की मंशा ठीक नहीं'
उन्होंने कहा, ‘‘अगर मंशा सुझाव देने की थी तो हम स्वागत करते, लेकिन यह पत्र राज्य सरकार को अपमानित करने और उसे नकारात्मक तरीके से दिखाने की दुर्भावना से लिखा गया है. उपराज्यपाल के दर्जे वाले व्यक्ति को यह शोभा नहीं देता.’’
एलजी के पत्र में क्या है?
दरअसल, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार को एक पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने भीषण गर्मी की स्थिति से निपटने के लिए कुछ नहीं किया. दिल्ली के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल पर ‘संवेदनहीनता’ और ‘गंभीरता की कमी’ का आरोप लगाया है. एलजी ने कहा है कि असामान्य तरीके से भीषण गर्मी के प्रकोप के बावजूद मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कोई निर्देश जारी नहीं किए गए.