'दिल्ली में रोहिंग्या हवा से आ रहे या लोग बॉर्डर पर पैसे खाकर बैठे हैं?' सौरभ भारद्वाज का बड़ा सवाल
Delhi Assembly Session 2024: सौरभ भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से पूछा है कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था और देश की सीमा की सुरक्षा केंद्र सरकार के पास है. ऐसे में देश में लोग कैसे घुस जा रहे हैं?
Delhi Assembly Session 2024: दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार (29 नवंबर) को बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बताएं कि रोहिंग्या सीधे दिल्ली तक कैसे पहुंच रहे हैं? देश की सीमा पर उन्हें रोकने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है.
दरअसल, इससे पहले विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया था कि 'आप' सरकार राष्ट्रीय राजधानी में रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाने की कोशिश कर रही है.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज विधानसभा में प्रदेश में कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया था. इस पर बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में एनआरसी लागू होना चाहिए.
'विजेंद्र गुप्ता को शर्म से...'
विजेंद्र गुप्ता की ओर से उठाए गए सवालों के जवाब में सौरभ भारद्वाज ने कहा, "अखबारों में जिन गैंगस्टर के नाम रोज छपते हैं, जिनका नाम अरविंद केजरीवाल ने लिया है, उसमें से कौन बांग्लादेशी-रोहिंग्या हैं? वह उसकी लिस्ट दें. अगर रोहिंग्या और बांग्लादेशी गैंगस्टर हैं, तो विजेंद्र गुप्ता को शर्म से डूबकर मर जाना चाहिए. दिल्ली की कानून-व्यवस्था और देश की सीमा की सुरक्षा केंद्र सरकार के पास है. ऐसे में देश में इस तरीके के लोग कैसे घुस जा रहे हैं."
BJP विधायक ने लगाए थे ये आरोप
बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी वोट के लिए रोहिंग्या मुसलमानों को पनाह दे रही है. इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, "वह बताएं कि बांग्लादेशी हवा में उड़कर आ रहे हैं क्या? या उनके लोग बार्डर पर पैसे खाकर बैठे हैं? उनको बताना चाहिए कि बांग्लादेश और म्यांमार से रोहिंग्या सीधे दिल्ली के अंदर कैसे आ रहे हैं."
बीजेपी ने मार्शलों को नौकरी से निकाला
बस मार्शलों के मुद्दे पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में लाखों गरीब लोगों को नौकरी से निकला है. बीजेपी एक गरीब विरोधी पार्टी है.
Delhi: "केंद्र ने दिल्ली को बनाया शूटआउट की राजधानी', AAP नेता मनीष सिसोदिया दावा