G20 Summit Delhi: जी20 का सफल आयोजन के लिए दिल्ली वाले डबल मुबारकबाद के हकदार, सौरभ भारद्वाज का दावा- 'केंद्र ने...'
Saurabh Bhardwaj Reaction: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने दिल्ली पुलिस व अन्य एजेंसियों तय अनुशासन का पालन किया. मौसम अच्छा होने के बावजूद अपने घर से बाहर नहीं निकले.
![G20 Summit Delhi: जी20 का सफल आयोजन के लिए दिल्ली वाले डबल मुबारकबाद के हकदार, सौरभ भारद्वाज का दावा- 'केंद्र ने...' Saurabh Bhardwaj claims Delhiites deserve double congratulations for successfully organizing G20 G20 Summit Delhi: जी20 का सफल आयोजन के लिए दिल्ली वाले डबल मुबारकबाद के हकदार, सौरभ भारद्वाज का दावा- 'केंद्र ने...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/c35b60a6713847fcc4f7d8e40bf70d671694415966705645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit Delhi) का सफल समापन होने के बाद केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने सोमवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने देश की राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी को, खासतौर से दिल्लीवासियों को बधाई दी है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि राजधानी का सौंदर्यीकरण दिल्ली के करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल हुआ. केंद्र सरकार ने इसके लिए एक पैसे नहीं दिए।
आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जी20 का सफल आयोजन हर साल इसके सदस्य देशों में से किसी न किसी एक देश में होता है. इस बार यानी 19 साल बाद इसका आयोजन दिल्ली में हुआ. 18 साल बाद एक बार हमारा मौका मेजबानी करने का आयेगा. इस बार जी20 का सफल आयोजन करने के लिए दिल्ली वाले को विशेष मुबारकबाद. दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने जी20 के आयोजन में सहयोग किया.
दिल्ली वालों का योगदान सबसे बड़ा
दिल्ली के लोगों ने दिल्ली पुलिस व अन्य एजेंसियों तय अनुशासन का पालन किया. मौसम अच्छा होने के बावजूद अपने घर से बाहर नहीं निकले. कई दिनों से ट्रैफिक की परेशानी झेल रहे थे. दिल्ली वालों का सबसे बड़ा योगदान यह है कि उनके द्वारा टैक्स के रूप में दिए पैसों को दिल्ली सरकार ने सौंदर्यीकरण के काम में इस्तेमाल किया. दिल्ली का जो आप सौंदर्यीकरण देख रहे हैं, उसे एमसीडी, दिल्ली सरकार, टूरिज्म विभाग, लोक निर्माण विभाग व अन्य एजेंसियों ने उस काम को किया. दिल्ली में सारा काम यहां के लोगों के पैसे हुआ, इसलिए दिल्ली वाले डबल मुबारकवाद के हकदार हैं.
बता दें कि नौ और 10 दिसंबर को दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में दो दर्जन से ज्यादा देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल हुए. इसके अलावा, कई वैश्विक संगठनों ने भी इसमें शिरकत की. यह सम्मेलन पूरी तरह से सफल रहा.
यह भी पढ़ें: Delhi: डीडीए की साइकल वॉक ट्रैक बनाने की तैयारी, संगम विहार से मालवीय नगर तक होगा इन सुविधाओं का विकास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)