EVM Row: एलन मस्क के बयान पर विवाद के बीच सौरभ भारद्वाज का दावा, 'नेटवर्क से नहीं कनेक्ट होने के बाद भी...'
EVM News: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज के अनुसार ईवीएम किसी नेटवर्क से जुड़ा न होने के बावजूद उससे छेड़छाड़ संभव है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी इस मसले पर ट्वीट कर चुके हैं.
Saurabh Bhardwaj Reaction On EVM: इस बार लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद ईवीएम विवाद लगभग समाप्त हो गया था, लेकिन दुनिया के अमीर व्यक्तियों में शुमार एलन मस्क (Elon Musk) ने इसको लेकर नया विवाद छेड़ दिया है. उनके ट्वीट के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है, 'ईवीएम में छेड़छाड़ की जा सकती है, भले ही वो नेटवर्क से कनेक्ट न हो.'
सौरभ भारद्वाज इससे पहले भी ईवीएम टेम्परिंग का मुद्दा उठा चुके हैं, लेकिन हर बार चुनाव के बाद यह मामला थम जाता है. इस बार सौरभ भारद्वाज ने पहले एलन मस्क ने रविवार को इस मसले को अमेरिकी चुनाव के संदर्भ में उठाया है.
EVMs can be tempered even if they r not connected to network.
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 17, 2024
राजीव चंद्रशेखर ने दिया ये जवाब
दरअसल, एलन मस्क के ट्वीट के जवाब में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारतीय ईवीएम का उदाहरण देते हुए बताया था कि यह कितना सुरक्षित है. इसके बावजूद एलन मस्क के ट्वीट ने ईवीएम पर कुछ दिनों से चुप बैठे विपक्ष को इस बोलने का बड़ा मौका दे दिया है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक एलन मस्क के पोस्ट को री-ट्वीट कर ईवीएम पर चिंता जता चुके हैं. अब दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि ईवीएम भले ही किसी नेटवर्क न जुड़ा हो, उससे नुकसान पहुंचाना संभव है.
जानें- क्या है पूरा मामला?
एलन मस्क ने भी इस मसले को लेकर एक पोस्ट कल उस समय सभी से साझा किया जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे और आगामी अमेरिकी चुनावों के लिए इंडिपेंडेंट कैंडीडेट रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने एक पोस्ट कर इस मुद्दे को उठाया. रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने अपने पोस्ट में प्यूर्टो रिको में मतदान के दौरान हुई अनियमितताएं का जिक्र किया था. एलन मस्क ने 16 जून को इस पर लिखा, "हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए. इंसानों या एआई द्वारा हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि छोटा है, फिर भी यह बहुत अधिक है."
Delhi Water Crisis: 'प्यासे को पानी...', BJP के प्रदर्शनों के बीच बोले AAP सांसद संजय सिंह