Delhi News: दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच जारी सियासी तनातनी किसी से छुपी नहीं है. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल की कार्यशैली को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने यह दावा एबीपी बैठकी की टीम के साथ बातचीत में की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली के अधिकारियों पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का दबाव है. अधिकारियों से कहा गया है कि रोजाना किसी न किसी मंत्री को किसी न किस मामले में जरूर फंसाएं.
सौरभ भारद्वाज ने बातचीत के क्रम में कहा कि क्या कभी आप को डर नहीं लगता कि आपको भी जेल जाना पड़ सकता है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे तो बीजेपी वाले बोलते रहते हैं. अब तुम्हारा ही नंबर है. तुम्हें भी जल्दी ही जेल भेजेंगे. इससे आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार में कार्यरत सारे के सारे अफसर एलजी के इशारे पर काम कर रहे हैं. अफसरों के पर दबाव है कि कुछ न कुछ गड़बड़ मंत्रियों से करवा दी जाए. किसी न किसी चीज के अंदर फंसा दिया जाए. मेरे पास ये रोज की खबर है, जो बीजेपी के मित्रों से मिलती रहती है.
विवादों के बावजूद सभी को एकजुट होना होगा
सौरभ भारद्वाज ने विपक्षी दलों के बीच एकजुटता को लेकर जारी प्रयासों से जुड़े सवालों पर कहा कि मुझे लगता है कि विपक्षी गठबंधन बनना चाहिए. यह वक्त की जरूरत है. लोकसभा चुनाव 2024 देश के लिए बहुत अहम है. यह पूछे जाने पर कि जब राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत सरकार को भ्रष्टाचार व अन्य मुद्दे पर घेरेंगे तो आप कैसे उम्मीद करते हैं कि राहुल गांधी व अशोक गहलोत आपकी बात मान लें. इस पर उन्होंने कहा कि तमाम विरोधाभासों के बीच सभी को एक टीम के तौर पर लंबी लड़ाई लड़नी होगी. आपसी झगड़ों को भूलना होगा. उन्हें एकजुट होना होगा.
बीजेपी ने माहौल को खराब किया
उन्होंने आगे कहा कि बड़ी भ्रष्टाचार की लड़ाई तो तभी लड़ पाएंगे जब हम आजाद रहेंगे. जब आजाद ही नहीं होंगे, तो लड़ाई भी नहीं लड़ पाएंगे. पीएम मोदी की मुफ्त की रेवड़ियों के तंज पर उन्होंने कहा कि जिसे वो रेवड़ी मानते हैं उसे यूरोप के देशों में गरीब और पिछड़े लोगों के लिए वेलफेयर स्कीम के रूप में लिया जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी ने माहौल को बहुत ज्यादा खराब कर दिया है. इंदिरा गांधी के समय में भी इतना बुरा हाल नहीं था.