Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले पर पहली बार बयान दिया है. शनिवार को जारी अपने बयान में उन्होंने कहा कि घटना के समय सीएम आवास पर स्वाति मालीवाल जी सुरक्षा कर्मचारियों से बदतमीजी कर रही थीं. जब स्वाति मालीवाल से मारपीट हुई, तब तक वह ठीक दिख रही हैं. 


सौरभ भारद्वाज का कहना है कि इस मामले में भारतीय जनता पार्टी दबाव की राजनीति कर रही है. कई आप के नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है.


 






धरने पर बैठी नजर आईं मालीवाल 


आप (AAP) नेता सौरभ भारद्वाज के अनुसार आप सांसद स्वाति मालीवाल ने 13 मई को मारपीट के आरोप लगाए थे. सीएम आवास से 13 मई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह धरने पर बैठी नजर आईं. वह सीएम आवास में लोगों को आदेश भी देती हैं. वह वीडियो में पीड़ित नहीं लग रही हैं. 


बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं मालीवाल


हालांकि, शुक्रवार को जारी वीडियो में वह लंगड़ाकर चल रही थीं. जो भी इसे देखेगा, उसे पता चल जाएगा कि यह एक साजिश है. बीजेपी के नेता उनके संपर्क में हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर सीसीटीवी कैमरे हैं. दिल्ली पुलिस को आज या कल फुटेज मिल जाएगी. अब तक, ऐसा लगता है कि उनकी कहानी सच नहीं है. आतिशी ने आरोप लगाए हैं कि स्वाति मालीवाल बीजेपी के दबाव में हैं. उनके खिलाफ एसीबी की जांच चल रही है और वह उन लोगों के ट्रैप में आ गईं.


Swati Maliwal Case: 'स्वाति मालीवाल के खिलाफ ACB की चल रही जांच इसलिए BJP...', आतिशी का बड़ा दावा