Delhi News: दिल्ली सरकार के अस्पतालों में घटिया दवाओं की आपूर्ति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और केंद्र से राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य सचिव को तत्काल निलंबित करने की सिफारिश की. मंत्री भारद्वाज ने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के पूर्व महानिदेशक के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उपराज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.
स्वास्थ्य सचिव पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मार्च 2023 में पदभार संभालने के बाद उन्होंने दवाओं, उपकरणों और उपभोग्य सामग्रियों के ऑडिट का आदेश दिया था, लेकिन स्वास्थ्य सचिव को बार-बार याद दिलाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. मंत्री ने दावा किया कि स्वास्थ्य सचिव ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और दवाओं की खरीद से संबंधित कोई ऑडिट नहीं कराया.
मंत्री ने सीबीआई जांच से पहले भी की थी शिकायत उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को 'इन दोषी अधिकारियों' के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. मंत्री ने बताया कि अक्टूबर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जरिए उपराज्यपाल को भेजे गए एक पत्र में उन्होंने स्वास्थ्य सचिव और डीजीएचएस के तत्कालीन महानिदेशक के बारे में शिकायत की थी.
एलजी ने भी की थी सीबीआई जांच की अनुशंसा
बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में नकली दवाइयों की आपूर्ति का मामला सामने आने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो से इन्क्वायरी के आदेश दिया थे. उसके बाद से दिल्ली स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप की स्थिति है. खास बात यह है कि इस मामले में एलली, बीजेपी और दिल्ली सरकार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के पक्ष में दिखाई दे रहीं हैं.
Delhi: जेएनयू में फिर विवाद, 'बाबरी मस्जिद दोबारा बनेगी' नारा मिटाने के बाद सिक्योरिटी अलर्ट