Arvind Kejriwal Health Update: ​दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में राजनीति चरम पर है. सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मसले पर अहम फैसला सुनाया था. अब दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पोस्ट एक्स में लिखा है, "हनुमान जन्मोत्सव पर खुशखबरी! खबर आ रही है अंततः जेल प्रशासन ने मुख्यमंत्री जी को बढ़ती हुई सुगर के लिए इन्सुलिन की सुई दी."


आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज के मुताबिक, "पिछले 23 दिन से अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में है. आज देश की राजधानी के मुख्यमंत्री को एक इन्सुलिन के लिए भी कोर्ट जाना पड़ रहा है. बीजेपी और केंद्र सरकार के अधीन अफसर कहते हैं, सभी कैदी एक समान हैं. क्या इन्सुलिन के लिए सभी तिहाड़ के कैदी कोर्ट जाते हैं?  क्या सभी कैदियों को बीमारी की दवाई के लिए कोर्ट जाना पड़ता है? क्या सभी कैदियों को इन्सुलिन के लिए एक हफ्ता TV और अखबार में बहस करनी पड़ती है?" 


 






बीजेपी वालो अब तो सच बताओ


आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा है कि अब साफ हो गया कि मुख्यमंत्री सही थे. उन्हें इन्सुलिन की जरूरत थी. मगर बीजेपी की केंद्र सरकार के अधीन अधिकारी जानबूझकर उनका इलाज नहीं कर रहे थे. बताओ बीजेपी वालों! अगर इन्सुलिन की जरूरत ही नहीं है, तो अब क्यों दे रहे हैं? क्योंकि पूरी दुनिया इन पर लानत भेज रही है.


बता दें कि पिछले कुछ दिनों इन्सुलिन को लेकर दिल्ली की राजनीति में बवाल मचा था. इन्सुलिन ही सबसे बड़ा मुद्दा बन गया था. कोर्ट के आदेश के बाद आज सीएम को इन्सुलिन का इंजेक्शन लग गया है. इसी के साथ अब इस बहस पर भी विराम लग गया है.


Lok Sabha Elections 2024: संजय सिंह की I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं से अपील, कहा- 'PM की चाल में न फंसे, वे...'