Delhi News: दिल्‍ली पुल‍िस ने अगले 6 द‍िन के ल‍िए दिल्‍ली के कई इलाकों में नया कानून लागू कर दिया है. इसके मुताबिक अगर 5 लोग एक साथ निकलते पाए गए तो पुल‍िस उनके ख‍िलाफ कार्रवाई भी कर सकती है. इन जगहों पर धरना प्रदर्शन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.


दरअसल द‍िल्‍ली पुल‍िस ने ये कदम वक्फ बोर्ड अमेंडमेंट बिल, ईदगाह मामला और दो राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के चलते कोई गड़बड़ी ना हो, इसलिये उठाया है. लेकिन त्योहारों के समय पुलिस के इस कदम को लेकर दिल्ली की AAP सरकार ने पुलिस और उपराज्यपाल पर सवाल खड़े कर दिये हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस उपराज्यपाल के अधीन ही आती है.


दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज पूरी दिल्ली के लोगों के सोशल ग्रुप में, व्हाट्सएप ग्रुप में, फ़ेसबुक पर केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा चुने गए दिल्ली के उपराज्यपाल के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस का एक तुगलकी फरमान घूम रहा है, जिसमें पुलिस ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में एक कर्फ्यू जैसी स्थिति बनाकर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल के अधीन आने वाली पुलिस ने यह तुगलकी फरमान अपनी मर्जी से जारी किया है.


मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस फरमान के अनुसार यदि कहीं किसी भी स्थान पर पांच से अधिक लोग एक साथ पाए गए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 3 तारीख से देश भर में हिन्दुओं के त्योहार शुरु होने वाले हैं और ऐसे में उपराज्यपाल की दिल्ली पुलिस का यह फरमान हिंदुओं की आस्था के खिलाफ़ है.


मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 3 तारीख से नवरात्रि शुरू होने वाले हैं, लोग अपने घरों से बाहर निकलेंगे, बाजार में खरीदारी करने जाएंगे. मंदिरों में पूजा के लिए अपने पूरे परिवार के साथ जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो दिल्ली में रहता है, उस व्यक्ति को भली भांति यह बात मालूम है कि नवरात्रों में जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन किया जाता है, दिल्ली की कोई ऐसी कॉलोनी नहीं होगी जहां जागरण या माता की चौकी नहीं होगी.


दिल्ली में जगह-जगह रामलीला का आयोजन होगा, दुर्गा पूजा का आयोजन होगा, डांडिया कार्यक्रम का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि इन भंडारों के कार्यक्रम, रामलीला, दुर्गा पूजा के कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग देखने आते हैं, शामिल होते हैं. आज दिल्ली के हर एक व्यक्ति के मन में यह सवाल है कि आखिर उपराज्यपाल के अधीन आने वाली पुलिस ने यह क्या फरमान क्यों जारी कर दिया है.


मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल को चेतावनी देते हुए कहा, ''यदि उनको लगता है कि इस प्रकार के तुगलकी फरमान को दिल्ली की जनता मानेगी और इस फरमान से दिल्ली में जागरण का आयोजन रुक जाएगा, माता की चौकी लगनी बंद हो जाएगी तो यह उपराज्यपाल की गलतफहमी है''.


मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''यह बात उसी दिन साफ़ हो गई थी जब मैंने देखा था कि उपराज्यपाल अपनी पत्नी के साथ वोट डालने के लिए गुजरात गए थे. अर्थात वह दिल्ली के उपराज्यपाल तो हैं, परंतु अभी तक उन्होंने अपना वोट भी दिल्ली में नहीं कराया है. यहां पर वह एक पर्यटक की तरह रह रहे हैं. अंतत उन्हें वापस लौटकर गुजरात ही जाना है''. 


दिल्ली में क्राइम को लेकर भी सौरभ भारद्वाज ने LG पर आरोप लगाये और कहा, ''एक तरफ तो पूरी दिल्ली में गुंडाराज चल रहा है. लोगों के घरों पर दुकानों पर खुलेआम गैंगस्टरों के द्वारा गोलियां चलाई जा रही हैं, रंगदारी मांगी जा रही है और दूसरी तरफ दिल्ली वालों के लिए यह तुगलकी फरमान आ गया है''.


सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''मुझे ऐसा लगता है कि उपराज्यपाल से दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभाली जा रही है. मीडिया के माध्यम से मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं, कि वह तुरंत प्रभाव से उनके द्वारा चुने गए उपराज्यपाल वीके सक्सेना का इस्तीफा लें और इन्हें दिल्ली से वापस गुजरात के लिए रवाना करें''.


इसे भी पढ़ें: साउथ दिल्ली के घर में सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप, बंद कमरे से खून बहने पर हुआ खुलासा