Atishi Reaction: हाल ही में एक दिन भारी बारिश से पूरी दिल्ली जलमग्न हो गया था. उसके बाद राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को भारी बारिश का इंतजार है. इस बीच दिल्ली में मुनक नहर बैराज टूटने से उत्तरी दिल्ली के बवाना की जेजे कॉलोनी में कमर तक रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया. 


दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने गुरुवार सुबह मुनक नहर की एक उप-शाखा में दरार आने को लेकर कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड मुनक नहर की देखभाल करने वाले हरियाणा सिंचाई विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है. नहर की दूसरी उप-शाखा में पानी की दिशा बदल दी गई है. मरम्मत का काम शुरू हो चुका है. आज दोपहर मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा. नहर की टूटी हुई उप-शाखा कल से चालू हो जाएगी.






'अलर्ट मोड में दिल्ली सरकार'


वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बाढ़ को लेकर बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार की तैयारी को लेकर पानी से उपजे हालात का जायजा लेने आई हूं. बाढ़ के संभावित खतरों से पार पाने के लिए दिल्ली सरकार अलर्ट मोड में है. अगर शॉर्ट नोटिस पर लोगों को निकालने की जरूरत पड़ी तो सरकारी एजेंसी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. 


अफसरों को तैयार रहने के निर्देश


दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आईटीओ ड्रेन का मुआयना किया. उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों को बारिश होने और यमुना का जल बढ़ने     की संभावना को ध्यान में रखते हुए जरूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.


दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नई दिल्ली के आईटीओ स्थित ड्रेन नंबर 12 के रेगुलेटर का गुरुवार को जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना करने के बाद कहा कि यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है. अधिकारियों को संभावित खतरों के बाबत जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि यमुना का जल स्तर खतरे निशान पार करने की स्थिति से पार पाना संभव हो सके. 






ये है बवाना जेजे कॉलोनी का नजारा 


इससे पहले दिल्ली की मुनक नहर का बैराज टूटने से बवाना की जेजे कॉलोनी जलमग्न हो गई. जेजे कॉलेनी के आवासीय इलाके में कमर तक पानी घुस गया है. वीडियो में वहां रहने वाले लोगों को खतरों के बीच पानी में आते-जाते देखा जा सकता है. 


Delhi Politics News: दिल्ली कांग्रेस की बड़ी बैठक, AAP को लेकर पास किया अहम प्रस्ताव