दिल्ली सरकार का फैसला, हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे इमर्जेंसी वार्ड
Delhi Heat Stroke Case: दिल्ली में हीटवेव के असर के कारण लोग हीट स्ट्रोक की चपेट में आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए अस्पतालों को ऐसे मरीजों की देखभाल के निर्देश जारी किए हैं.
Delhi News: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने हीटस्ट्रोक के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी बड़े अस्पतालों के चीफ के साथ आपात बैठक बुलाई. इसके साथ ही एक सर्कुलर (Circular) जारी किया गया है जिसमें अस्पताल की आपातकालीन सुविधा को 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने भी निर्देश जारी कर दिए हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने सर्कुलर में कहा है कि अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर इमर्जेंसी में मौजूद रहेंगे और हीटस्ट्रोक के मरीज का इलाज करेंगे. ऐसे मरीजों का तत्काल एडमिशन सुनिश्चित किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके. सौरभ भारद्वाज ने आपात बैठक की जानकारी दी. इसके साथ ही कहा कि दिल्ली पुलिस के बीट ऑफिसर और पेट्रोलिंग टीम से अनुरोध किया जाएगा कि वे बेघरों को आश्रय उपलब्ध कराएं. दिल्ली पुलिस को यह संदेश भेजा जाएगा कि अगर उनकी पेट्रोलिंग टीम को कोई तेज बुखार से पीड़ित व्यक्ति या बीमार व्यक्ति दिखता है तो उसके लिए एम्बुलेंस बुलाएं.
Chaired an emergency meeting with heads of all major hospitals regarding Heat stroke patients
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 19, 2024
Delhi Police beat officers/ patrolling teams will be requested help in shifting homeless to shelter homes in case they are lying under open sky.
Department is sending communication to… pic.twitter.com/fKynvkXuxQ
DDMA के दिशानिर्देश
- दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बाहर निकलने से बचें.
- ज़्यादा से ज़्यादा पानी पिएं, प्यास लगने के बावजूद पानी पीते रहें.
- हल्के रंग वाले सूती और हल्के कपड़े पहनें.
- धूप में निकलते समय धूप वाले चश्मे और छाते या कैप का इस्तेमाल करें.
- दोपहर 12 बजे से दोपहर 03 बजे के बीच बाहर काम करने से बचें.
- यात्रा के समय अपने साथ पानी रखें.
- शराब, चाय, कॉफी, सॉफ़्ट ड्रिंक या बॉडी डिहाइड्रेट करने वाले तरल पेय से बचें.
- प्रचूर प्रोटीन वाला भोजन ग्रहण करें, देर का रखा हुआ खाना न खाएं.
- पालतू जानवरों को और बच्चों को पार्क किए गए वाहनों में न छोड़ें.
- बेहोश होने या बीमार होने जैसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
- ORS, घरेलू पेय जैसे लस्सी, निम्बू पानी, छाछ आदि पीते रहें.
- अपने मवेशियों को छांव में रखें और पर्याप्त पानी पीने के लिए भी रखें.
- घर को ठंडा रखने के लिए पर्दे का इस्तेमाल करें, रात के समय खिड़कियां खोलकर रखें.
ये भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली की प्रचंड गर्मी से बिजली की डिमांड में उछाल, अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे