Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस ने अपने बयान का खुद ही खंडन कर लिया', AAP मंत्री बोले- अब कोई दिक्कत नहीं
Lok Sabha Elections: दिल्ली में लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ने की बात सामने आने के बाद आप ने सख्त प्रतिक्रिया दी थी. सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेस ने अपने बयान का खंडन कर लिया है.अब बात खत्म, सब ठीक है.
![Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस ने अपने बयान का खुद ही खंडन कर लिया', AAP मंत्री बोले- अब कोई दिक्कत नहीं Saurabh Bhardwaj on Alka Lamba Statement, 'Congress itself denied its statement, no problem now' Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस ने अपने बयान का खुद ही खंडन कर लिया', AAP मंत्री बोले- अब कोई दिक्कत नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/17/25fcd61c95f776c99d91c5400ebdfb471692253224926645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव ( Lok Sabha Elections 2024) लड़ने को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने बड़ा दावा किया था. बुधवार को अलका लांबा के विरोधाभासी बयान के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने साफ कर दिया था कि जब अकेले चुनाव लड़ना है तो इंडिया का क्या मतलब? अब उसी मसले पर मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा है कि कांग्रेस ने अपने बयान का खंडन खुद कर लिया है. बस, अब बात खत्म, सब ठीक है. कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता पर स्पष्टीकरण दे दिया है बात साफ हो चुकी है. जो बात आम आदमी पार्टी को कहना होगा वो वह खुल कर कह देगी.
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि मणिपुर पूरी दुनिया के लिए बड़ा विषय है. मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया. महिलाओं का बलात्कार किया गया. चौंकाने वाली व चिंता की बात यह है कि मणिपुर पुलिस ने ही पीड़ित महिलाओं को भीड़ के हवाले किया. जब ये मामला मीडिया के अंदर आया, मीडिया ने इसे उठाया, तो सीएम एन बीरेन सिंह ने खुद कहा कि वहां पर ऐसे सैकड़ों मामले सामने आये हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मणिपुर में पुलिस स्टेशन से दंगाई हथियार लूट लेते हैं. यह भयावह स्थिति है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली विधानसभा में इस मसले पर मुख्यमंत्री अरविं केजरीवाल चर्चा में शामिल हो सकते हैं. यह एक गंभीर मुद्दा है.
'लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश'
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की स्थिति पर कहा कि कल बैठक के बाद कांग्रेस ने अपना आधिकारिक बयान जारी कर दिया है. उन्होंने बाद में चीजें स्पष्ट कर दी है. वर्तमान में देश के लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश हो रही है. देश के अंदर महंगाई और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है. जनता परेशान है. ऐसे में बदलाव की जरूरत है. इसके लिए सबको साथ आने की ज़रूरत है. ऐसे में लोगों को इस तरह के बयानों से बचना चाहिए.
जो तय हुई थी, उसी पर आगे बढ़ने की जरूरत
गोपाल राय ने अल्का लांबा के बयान पर कहा कि अगली बैठक से पहले इस तरह के बयानों से बचने की जरूरत है. बैंगलोर की बैठक में जो चीजें तय हुई, उसी के हिसाब से काम करना होगा. कांग्रेस ने कल आधिकारिक तौर पर कह दिया कि जो बयान दिल्ली में दिए गए वो अलका लांबा के निजी बयान हैं. कांग्रेस का स्टैंड अगर बैंगलोर मीटिंग के अनुसार स्पष्ट है तो हम मीटिंग का हिस्सा रहेंगे. आगामी मीटिंग में सीट शेयरिंग एक महत्वपूर्ण मुद्दा होगा. इस पर चर्चा होनी चाहिये. पूरे देश के लिए फार्मूला तैयार करने के लिए समय चाहिए. क्या दिल्ली में कांग्रेस के साथ सीट शेयर के लिए आम आदमी पार्टी तैयार है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जो रास्ता बनेगा वो पूरे देश के लिए ही बनेगा. उसके हिसाब से ही चीजें तय होंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)