ED Raids: AAP विधायक के ठिकानों पर ED की रेड, सौरभ भारद्वाज का बोले- 'रूस की राह पर भारत, पूरे विपक्ष को जेल में...'
ED Raids on AAP MLA Residence: सौरभ भारद्वाज के मुताबिक भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र अब तानाशाही की राह पर है. जहां लोगों के बुनियादी अधिकार खत्म हो जाएंगे.
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के दो दिन बाद ईडी ने आम आदमी पार्टी के मटियाला से विधायक विधायक गुलाब सिंह यादव के ठिकानों पर छापेमारी की है। शनिवार को आप विधायक की ठिकानों पर रेड सुबह से ही जारी हैं ईडी की इस छापेमारी पर दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोला है.
उन्होंने कहा, ''भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग जान गए हैं कि बीजेपी सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में लगी है.'' भारत रूस की राह पर चल रहा है. बांग्लादेश, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया में ऐसा देखा जा चुका है और अब भारत भी उसी राह पर है.
#WATCH पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव के ठिकानों पर ED की छापेमारी पर दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के लोगों को पता चल गया है कि भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में व्यस्त है। ये देश रूस की राह पर चल रहा है... ऐसा… pic.twitter.com/9XPtUvwJJh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2024
विपक्ष को डराने की कोशिश
सौरभ भारद्वाज के मुताबिक भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र अब तानाशाही की राह पर है. जहां लोगों के बुनियादी अधिकार खत्म हो जाएंगे. विपक्ष को रोका जाएगा. हमारे शीर्ष 4 नेता झूठे मामलों के तहत जेल में हैं. हम गुजरात में चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, पार्टी के गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह यादव के यहां आज छापेमारी हो रही है. मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में आप नेताओं और अन्य विपक्षी नेताओं पर छापे मारे जाएंगे. ताकि विपक्ष डरकर चुप हो जाए.
आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम आरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की दो दिन बाद की है. ईडी की इस कार्रवाई से साफ है कि बीजेपी और केंद्र सरकार किसी भी विपक्षी दल को मजबूत होते नहीं देखना चाहती है.