अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे पर सौरभ भारद्वाज ने खड़ा किया सनसनीखेज सवाल, 'क्या बीजेपी बदलेगी उम्मीदवार?'
Arvinder Singh Resigns: अरविंदर सिंह लवली के कांग्रेस चीफ पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बड़ा सवाल खड़ा किया है.
Saurabh Bhardwaj on Arvinder Singh Resignation: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बाद दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद से दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. इसी बीच सीएम केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने सवालिया अंदाज में अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि क्या अब बीजेपी पूर्वी दिल्ली का उम्मीदवार बदल रही है?
हालांकि, अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद साफ नहीं है कि उनका क्या रुख होगा. जानकारी के लिए बता दें कि लवली पहले भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा चुके हैं.
भाजपा पूर्वी दिल्ली का उम्मीदवार बदल रही है ?
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) April 28, 2024 [/tw]
अरविंदर सिंह लवली ने इस्तीफा देने की बताई ये वजह
अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बड़ी वजह बताई है. उनकी तरफ से कहा गया है कि दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन के खिलाफ थी, जो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के आधार पर बनी थी. इसके बावजूद, पार्टी ने दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन करने का फैसला किया.
पूर्वी दिल्ली से कौन है बीजेपी उम्मीदवार?
बता दें, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस बार पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से नगर निगम के पूर्व मेयर हर्ष मल्होत्रा को मैदान में उतारा गया है. इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनावों में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया था और उन्होंने जीत भी दर्ज की थी. लेकिन इस बार गौतम गंभीर का टिकट काटकर हर्ष मल्होत्रा पर बीजेपी ने विश्वास जताया.
वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से पूर्वी दिल्ली सीट पर कुलदीप कुमार को उतारा गया है. जो बड़े शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए है शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कुलदीप कुमार रोड शो में नजर आई थी. उन्होंने कुलदीप कुमार के पक्ष में वोट करने की अपील की.