Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी के 7वें समन पर सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए. वहीं, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'ईडी ने सोच समझकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जब ईडी खुद कोर्ट गई, तो उन्हें कोर्ट के आदेश तक इंतजार करना चाहिए. कोर्ट ने संज्ञान लिया है और सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है.'
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के मुताबिक दालत ने दिल्ली के सीएम को 16 मार्च तक का समय दिया है. अब प्रवर्तन निदेशालय को तब तक इंतजार करना चाहिए. बता दें कि ईडी ने हाल ही में दिल्ली आबकारी नीति मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल को सातवीं बार समन जारी किया था. समन के मुताबिक आज उन्हें बातचीत में शामिल होना था, लेकिन वो पहले की तरह आज भी ईडी दफ्तर में पेश नहीं हुए.
सीएम के काम को बच्चा-बच्चा जानता है
आतिशी ने कहा, ''आज से एक साल पहले 26 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था. एक साल से जेल में हैं. उनके काम को बच्चा-बच्चा जानता है. दिल्ली के लाखों बच्चों की जिंदगी बेहतर करने के लिए उन्होंने मेहनत की. केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों छोड़ दीं. हजारों रेड की गई हैं, एक रुपया नहीं मिल रहा. उन्हें बेल नहीं मिल रही है. विपक्ष को फंसाने के लिए ईडी के केस हो रहे हैं. मैं बीजेपी को बताना चाहती हूं कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह जेल जाने से नहीं डरते हैं. देश के संविधान को बचाने के लिए हम लड़ते आए हैं, लड़ते रहेंगे.''