Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बीती रात दिल्ली के बृजपुरी इलाके में चाकूबाजी की घटना के बाद से दो समुदायों के बीच तनाव का माहौल है. बृजपुरी इलाके में तनाव को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च भी किया है. इतना ही नहीं, इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक ट्वीट कर इस मामले को नया मोड़ देने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि आपराधिक वारदात की यह घटना बीजेपी के लिए एक अच्छा मौका है.
सौरभ भारद्वाज के ट्वीट में क्या है?
दिल्ली के दयालपुर पुलिस स्टेशन के बृजपुरी इलाके की इस घटना पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, 'दिल्ली के बृजपुरी इलाके में चाकूबाजी की घटना हुई है. ऐसा लगता नहीं कि यह देश की राजधानी है. अब तो हिंदू मुस्लिम एंगल भी है. भारतीय जनता पार्टी शोर मचा सकती है. एलजी साहब से सवाल कर सकती है.' फिलहाल, चाकूबाजी की घटना के बाद से दिल्ली के बृजपुरी इलाके में घटना की संवेदनशीलता को देखता हुए अर्धसैनिक बल के साथ दिल्ली पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया है. इतना ही नहीं भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया है.
इस मामले में दिल्ली पुलिस का बयान भी सामने आ गया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि मोहम्मद जैद नामक एक व्यक्ति ने 20 वर्षीय राहुल को चाकू मार दिया। किसी छोटी सी बात पर दोनों के बीच बहस हुई थी. राहुल का 19 वर्षीय चचेरा भाई सोनू भी घायल हुआ है। आरोपी और पीड़ित एक ही इलाके में रहते हैं। आरोपी फरार है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। आगे की जांच जारी है.