Congress AAP Alliance: सौरभ भारद्वाज बोले- 'दिल्ली में कांग्रेस-AAP के लोग इस बार बीजेपी को हराएंगे '
Lok Sabha Elections: सौरभ भारद्वाज के मुताबिक कांग्रेस के साथ तीन राज्यों में गठबंधन (Congress AAP Alliance) घोषणा की गई है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
Delhi News: दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारे की घोषणा के बाद दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) का बयान सामने आ गया है. उन्होंने गठबंधन (Congress AAP Alliance) के एलान पर कहा, "कांग्रेस के साथ हमारे गठबंधन की आज कई राज्यों में घोषणा की गई है. दिल्ली में AAP 4 सीटों पर और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी." इसके अलावा, उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस और आप कार्यकर्ता मिलकर बीजेपी को दिल्ली इस बार हराएंगे.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''हरियाणा की 10 में से एक सीट पर आप और नौ पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी हरियाणा में कुरूक्षेत्र सीट पर चुनाव लड़ेगी. गुजरात की 26 में से आप दो सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी, शेष 24 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ेंगे. गुजरात में आम आदमी पार्टी भावनगर और भरूच सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. चंडीगढ़ और गोवा की सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. पंजाब में कांग्रेस और आप स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगी. असम में बातचीत अभी भी खुली है.''
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | After seat-sharing between Congress and AAP announcement, Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "...Our alliance with Congress has been announced in several states today. In Delhi, AAP will contest on 4 seats and Congress on 3.… pic.twitter.com/nD8d1rCSIA
— ANI (@ANI) February 24, 2024
बीजेपी के मंसूबों पर फिरेगा पानी
शनिवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर गठबंधन का एलान करते हुए आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि इस चुनाव को इंडिया अलायंस लड़ेगी. दोनों पार्टियों के लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने जो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रणनीति बनाई थी, आज के गठबंधन के बाद वो समीकरण पूरी तरह से बदल जाएगा. कांग्रेस और हमारी पार्टी दिल्ली में चुनाव जीतेगी. इस बार बीजेपी को दिल्ली के लोग चुनाव हराने का काम करेंगे.
Lok Sabha Election 2024: AAP-कांग्रेस अलायंस पर बीजेपी नेता बोले- 'ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है'